संसदीय सचिव की अनुशंसा पर डेढ़ करोड़ की राशि स्वीकृत, स्वीकृत अधोसंरचना मद से शहर में कराए जाएंगे विकास कार्य

संसदीय सचिव की अनुशंसा पर डेढ़ करोड़ की राशि स्वीकृत, स्वीकृत अधोसंरचना मद से शहर में कराए जाएंगे विकास कार्य

September 9, 2021 0 By Central News Service



महासमुंद 09 सितंबर 2021/ संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर की प्रयास व अनुशंसा से शहर में विकास कार्यों के लिए डेढ़ करोड़ रूपए की राशि की स्वीकृति मिली है।
मिली जानकारी के अनुसार संसदीय सचिव व विधायक चंद्राकर के प्रयास व अनुशंसा से स्व. भागवत कोसरिया की स्मृति में सामुदायिक भवन निर्माण के लिए एक करोड़ रूपए की राशि तथा शहर में विभिन्न विकास कार्यों के लिए पचास लाख रूपए की राशि की स्वीकृति मिली है। जिसमें वार्ड 23 में लोकेश ध्रुव घर से महामाया मंदिर के पीछे से भुवन किराना स्टोर्स तक सीसी नाली निर्माण के लिए 4.84 लाख रूपए, वार्ड 13 में सिकंदर घर के बाजू में सीसी नाली निर्माण कार्य के लिए 0.62 लाख रूपए, वार्ड 28 में सामुदायिक भवन निर्माण कार्य के लिए 10 लाख रूपए, वार्ड 11 में कृषि केंद्र के बाजू में सीसी नाली निर्माण कार्य के लिए 1.24 लाख रूपए, वार्ड 22 में आंगनबाड़ी भवन में टैरेस एवं फ्लोरिंग रिपेयरिंग कार्य के लिए 0.99 लाख रूपए, वार्ड 2 में नहर के पास ईमलीभाठा में सीसी नाली निर्माण कार्य के लिए 0.51 लाख रूपए, वार्ड 28 में प्राथमिक शाला भवन में क्लास रूम निर्माण कार्य के लिए 2.10 लाख रूपए, वार्ड 28 में अरविंद चंद्राकर घर से मंदिर तक सीसी नाली निर्माण कार्य के लिए 2.47 लाख रूपए, वार्ड 28 में प्रभा साहू घर से महराज घर तक सीसी रोड टॉप निर्माण कार्य के लिए 1.38 लाख रूपए, वार्ड 18 में शिव चौक से संगीता यादव घर के पास प्रीकास्ट सीसी पेवर ब्लॉक निर्माण कार्य के लिए 5.65 लाख रूपए, वार्ड 18 में डोमार निषाद की बाड़ी से शिव चौक तक सीसी रोड टॉप निर्माण कार्य के लिए 5.76 लाख रूपए, वार्ड 18 में धोबी कुआं के पास रंगमंच निर्माण कार्य के लिए 2.83 लाख रूपए, वार्ड 15 में मछली सोसायटी से शीतला मंदिर तक सीसी नाली निर्माण कार्य के लिए 2.47 लाख रूपए, वार्ड 15 में महामाया मंदिर तालाब में सीसी पचरी निर्माण कार्य दो नग के लिए 1.95 लाख रूपए, वार्ड 19 में सरफ शर्मा घर से पप्पू ठाकुर घर तक सीसी रोड निर्माण कार्य के लिए 4.71 लाख रूपए व वार्ड 7 व वार्ड 8 में गौसिया मस्जिद के पास सीसी टॉप निर्माण कार्य के लिए 2.48 लाख रूपए की स्वीकृति शामिल हैं।

शहर में विकास कार्याें के लिए स्वीकृति मिलने पर संसदीय सचिव चंद्राकर का नगरपालिका उपाध्यक्ष कृष्णा चंद्राकर, नेता प्रतिपक्ष राशि महिलांग, विधायक प्रतिनिधि संजय शर्मा, कुमारी बाई, प्रीति मक्कड़, राजेश नेताम, निखिलकांत साहू, अमन चंद्राकर, राजू चंद्राकर, उर्मिला साहू, डमरूधर मांझी, जगत महानंद, बबलू हरपाल, एल्डरमेन सुनील चंद्राकर, जावेद चौहान, अनवर हुसैन, योजना सिंह ने आभार जताया है।