महिला आयोग में डॉक्टर से मारपीट का मामला गरमाया :भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ ने महिला आयोग का किया घेराव, राज्यपाल से अध्यक्ष को बर्खास्त करने की मांग
September 7, 2021सत्यपाल सिंह,रायपुर। सुयश अस्पताल के डॉयरेक्टर डॉक्टर मनोज लाहोटी के साथ मारपीट मामले में BJP चिकित्सा प्रकोष्ठ ने मंगलवार को राज्य महिला आयोग का घेराव किया. बीजेपी चिकित्सा प्रकोष्ठ ने मामले में कार्रवाई की मांग को लेकर राज्यपाल अनुसुइया उइके को ज्ञापन सौंपा है. महिला आयोग की अध्यक्ष किरणमयी नायक को तत्काल बर्खास्त करने की मांग की है.
पूर्व विधायक विमल चोपड़ा ने कहा कि छत्तीसगढ़ महिला आयोग के कार्यालय में अध्यक्ष के निजी सचिव अभिषेक सिंह ने डॉक्टर मनोज लाहोटी की बंद कमरे में करीब आधे घंटे तक पिटाई की, जो निंदनीय हैं. इसीलिए BJP चिकित्सा प्रकोष्ठ ने आज पाच सूत्रीय मांगों को लेकर राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा हैं.
ये है 5 सूत्रीय मांगे
छत्तीसगढ़ महिला आयोग के अध्यक्ष किरणमयी नायक को तत्काल बर्खास्त किया जाए.
प्रकरण में प्रार्थी और महिला आयोग की अध्यक्ष की घनिष्ठता की जांच की जाए. प्रार्थी किस राजनीतिक पार्टी से संबंधित है. यह भी स्पष्ट किया जाए.
पिटाई करने के आरोपी अभिषेक सिंह को महिला आयोग में कब और किसकी सिफ़ारिश पर और किस प्रक्रिया के तहत रखा गया है?
महिला आयोग के कार्यालय में लगे CCTV फुटेज तत्काल जब्त कर सुरक्षित रखा जाए.
आयोग अध्यक्ष किरणमयी नायक का यह बयान देना कि डॉक्टर लाहोटी आईजी काबरा के रिश्तेदार है. पुलिस उचित कार्रवाई नहीं करेगी. एक संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति का संविधान पर अविश्वास है. इसलिए उनको तत्काल बर्खास्त किया जाए.