राजिम में 28 सितंबर को होने वाली किसान महापंचायत को महासमुंद जिले से मिल रहा है व्यापक समर्थन
September 6, 2021महापंचायत की प्रचार के लिए जिले में प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
महासमुंद 06 सितंबर 2021/ 28 सितंबर को राजिम में होने वाली किसान महापंचायत को व्यापक रूप से सफल बनाने
आज महासमुंद जिला के ग्राम लाफिन खुर्द में किसानों का बइठका हुआ। इसमें किसानों की मांग है की तीन कृषि कानून रद्द किए जाए और समर्थन मूल्य गारंटी कानून बनाया जाए, ताकि किसानों का हित हो सके। किसानो ने छत्तीसगढ़ किसान मजदूर महासंघ के संचालक मंडल सदस्य और जिला पंचायत सदस्य जागेश्वर जुगनू चंद्राकर के नेतृत्व में महापंचायत प्रचार रथ को हरी झंडी दिखाकर लाफिन खुर्द से रवाना किया।
इस अवसर पर छविराम साहू ,रिखी राम साहू ,मानिक साहू ,हेमराज साहू, मोहनलाल साहू ,द्वारिका मारकंडे, दाऊ लाल, धनाराम साहू ,अवध राम साहू ,संतोष कुमार नवरंगे, लोमस साहू ,तुलाराम ,मन्नू लाल साहू, लल्लूराम ,मनहरण ,अशोक कुमार, एतराम, जगदीश राम ,गुरमीत राम, मन्नूलाल ,भीम ,गंगाराम, नेमीचंद साहू ,दशरथ, पुरैना , गिरजा, शंकर, बारातू राम ,देव टंडन (सरपंच) आदि किसान उपस्थित थे।