तीजा-पोला पर प्रदेश की महिलाओं को बड़ा उपहार,  महिला आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में भूपेश सरकार का एक और कदम- डॉ. रश्मि चंद्राकर

तीजा-पोला पर प्रदेश की महिलाओं को बड़ा उपहार, महिला आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में भूपेश सरकार का एक और कदम- डॉ. रश्मि चंद्राकर

September 6, 2021 0 By Central News Service


महासमुंद 06 सितंबर 2021/ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी ने घोषणा पत्र का एक और वादा किया पूरा महिला स्व सहायता समूहों का 12.77 करोड़ रूपए का कालातीत ऋण किया। धर्म भाई आशीष वाली बातें अपने घोषणापत्र के एक और घोषणा को आज का रूप दे दिया। भूपेश बघेल ने महिला सेवा सदन समूह के कालातीत ऋण को माफ करके तीजा पोरा के अवसर पर उन्हें एक उपहार दिया और यह बताने का प्रयास किया कि छत्तीसगढ़ में महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए कांग्रेस सरकार अपने वादों को निश्चित और अच्छे ढंग से पूरा करेगी।

इसके पूर्व में भी कांग्रेस सरकार ने गरीब भूमिहीन ग्रामीण को भी उनके के खातों में ₹6000 डालने का वादा किया और उसके लिए कार्यवाही प्रारंभ की जा चुकी है और जिन तहसील में में सूखा पड़ा है उन तहसील में किसानों के खातों में प्रति एकड़ ₹9000 दिया जाएगा। कांग्रेस सरकार वादा करती है तो उसे पूरा करने इच्छा शक्ति भी रखती है, सरकार ने अपने सारे वादों को घोषणा पत्र के अनुसार पूरा करने का प्रयास किया है, और भविष्य में भी करती रहेगी। यह बीजेपी की सरकार नहीं है जो किसानों के साथ कुछ वादा करती है और उसे निभाते नहीं यह कांग्रेस सरकार है।

आज छत्तीसगढ़ के माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के घर पर महासमुंद जिले के सभी महिला कांग्रेस के सदस्यों का तीजा पोरा के मौके पर आमंत्रित किया गया और एक बेटी के तरीके से उनका अवगत कर उन्हें उपहार दिया गया। छत्तीसगढ़ के पारंपरिक त्यौहार तीजा पोरा महिलाएं अपने घर पर यानी मैं मायके मनाती हैं। भूपेश सरकार ने छत्तीसगढ़ की सारी महिलाओं को यह सम्मान दिया कि वह एक बेटी के तरीके से उनके घर आए और अपने त्यौहार को मनाएं यह पारंपरिक त्यौहारों को मनाने के लिए एक बेहतरीन अवसर था और लोगों में अपनी परंपरा की ओर लौटने के लिए एक अवसर प्रदान किया, जिससे महिलाओं में बहुत उत्साह था।

महासमुंद जिला कांग्रेस की अध्यक्ष डॉ.रशिम चंद्राकर ने इस अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री जी को धन्यवाद दिया और उन्हें इस त्यौहार को याद कराओ यादगार बनाने के लिए आभार जताया।