आकाशीय बिजली गिरने से 47 बकरियों कि मौत… चरवाहा बाल-बाल बचे.
September 6, 2021
महासमुंद 06 सितंबर 2021/ आज क्षेत्र में हुए एकाएक तेज़ बारिश ने किसानों के चेहरों पर हल्का सा रौनकता तो लाई लेकिन किसी कि रौनकता ले ली। आज तेज बारिश के साथ गर्जना चमकना में पटेवा में लगभग दोपहर 3 बजे के आसपास आकाशीय बिजली गिरने से लगभग 47 बकरियों की मौत हो गई।
मिली जानकारी के मुताबिक पटेवा थाना क्षेत्र के अंतर्गत चरवाहा परऊ राम यादव और किशुन बघेल रोज की तरह अपनी बकरियों को चराने के लिए गए थे तभी अचानक मौसम में परिवर्तन हुआ और बारिश होने लगी जिससे सभी बकरियां पेड़ के नीचे इक्कठा हो गई। बारिश तेज हो रही थी इस दौरान बिजली चमकने के साथ ही आकाशीय बिजली गिरने से पेड़ के नीचे खड़े 47 बकरियां चपेट में आ गए।
इस हादसे में परऊ राम यादव और किसुन बघेल तो बाल -बाल बचें , लेकिन 47 बकरियां जिसकी कीमत लगभग ढाई लाख रुपए आंकी जा रही है जो कि बहुत बड़ी हानि हुई है।
दोनों चरवाहों ने बताया कि तेज बारिश के साथ बिजली कड़कड़ने की आवाज आ रही थी जैसे ही आकाशीय बिजली पेड़ से टकराई हम दोनों के सामने अंधेरा सा छा गया। बिजली गिरने कि सुचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी।