केंद्रीय विद्यालय में शिक्षक पर्व का शुभारंभ… प्रधानमंत्री मोदी करेंगे संबोधित..
September 6, 2021
महासमुंद 06 सितंबर 2021/ शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा शिक्षक पर्व का शुभारंभ 7 सितंबर 2021 को ऑन लाइन किया जा रहा है ।7 सितंबर 2021 को ऑन लाइन प्लेटफार्म पर 10,:30 बजे से विडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से शुभारंभ होगा ।भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी आगमन पश्चात स्वागत भाषण शिक्षामंत्री धर्मेंद्र प्रधान द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा , तत्पश्चात प्रधानमंत्री जी द्वारा 1000 शब्द के आई एस एल शब्दकोश लांच करेंगे एवं शिक्षक पर्व पर महत्वपूर्ण संबोधन करेंगे । केंद्रीय विद्यालय महासमुंद के प्राचार्य अशोक कुमार चंद्राकर ने बताया कि शिक्षक पर्व के इस पवित्र कार्यक्रम को यू ट्यूब पर htt://youtu.be/Jrs3clk8z0 पर लाइव प्रसारित किया जाएगा।
शिक्षक पर्व पर वेब के माध्यम से https://education.gov.in/shikshakparv ke माध्यम से आप सीधे जुड़ सकते है ।इसके पश्चात टेक्निकल सेशन को शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी सभा को संबोधित करेंगे ।इस क्रियालाप की अध्यक्षता डॉ. के कस्तूरीरंगन पदम विभूषण अध्यक्ष नई शिक्षा नीति समिति करेंगे ।प्रो. जे एस राजपूत पूर्व डायरेक्टर एन सी आई आर टी प्रेजेंटर होंगे । कॉन्क्लेव कंक्लूडिंग सत्र में प्रो. श्रीधर श्रीवास्तव डॉयरेक्टर एन सी आई आर टी का संबोधन होगा । अशोक कुमार चंद्राकर प्राचार्य के वि महासमुंद ने इस शिक्षक पर्व में विद्यार्थी अभिभावक एवं आमजन को जुड़ने की अपील की है ।