मुख्यमंत्री के पिता नंद कुमार बघेल के खिलाफ धार्मिक भावनाएं को ठेस पहुंचाने पर FRI दर्ज

मुख्यमंत्री के पिता नंद कुमार बघेल के खिलाफ धार्मिक भावनाएं को ठेस पहुंचाने पर FRI दर्ज

September 5, 2021 0 By Central News Service


रायपुर 05 सितंबर 2021/ राजधानी के डीडी नगर थाना में सर्व ब्राम्हण समाज ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता नंदकुमार बघेल के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। पिछले दिनों नंदकुमार बघेल ने उत्तर प्रदेश में ब्राह्मणों के खिलाफ एक विवादित बयान दिया था। बयान में नंदकुमार बघेल ने कहा था कि ब्राह्मण विदेशी है, गाँव गाँव में इनका बहिष्कार करेंगे।

मुद्दा उछला तो सीएम भूपेश बघेल ने ही दिए एफआईआर के आदेश
दरअसल, 30 अगस्त को भूपेश बघेल के पिता नंदकुमार बघेल ने यूपी के लखनऊ में एक आंदोलन के दौरान मीडिया को बयान दिया था कि ब्राह्मण विदेशी है। वे उत्तरप्रदेश में उनके खिलाफ एक बड़ा आंदोलन करेंगे ताकि उन्हें मंदिरों से निकाला जाए। वे गांव गांव जाकर उनका बहिष्कार करेंगे। नंदकुमार बघेल के बयान का यह वीडियो कल यानी चार सितम्बर को तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। जिससे भाजपा को बैठे बिठाए एक मुद्दा मिल गया।

भाजपा ने बनाया मुद्दा
भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष विष्णुदेव साय ने इस वीडियो को ट्वीट कर सीधे राहुल गांधी और भूपेश बघेल पर तंज कसते हुए लिखा कि समाज में विद्वेष फैलाने वाले अपने पिता के इस बयान का मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समर्थन करते हैं? क्या तथाकथित जनेऊधारी ब्राह्मण राहुल गांधी विदेशी हैं? विपक्ष द्वारा इस बयान को मुद्दा बनाते देख खुद भूपेश बघेल ने एक लिखित बयान जारी किया और कहा कि छत्तीसगढ़ में कानून व्यवस्था सबके लिए एक बराबर है। पिता नंदकुमार बघेल से मेरे शुरुआत से ही वैचारिक मतभेद हैं सबको पता है। उनके इस बयान से सामाजिक सदभाव को ठेस लगी और मुझे भी काफी दुख हुआ है। पुलिस विधिसम्मत कार्रवाई करेंगी।

इन धाराओं के तहत हुआ मामला दर्ज
मामले में डीडी नगर थाना प्रभारी योगिता खार्पड़े ने बताया कि शनिवार रात को सर्व ब्राम्हण समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री के पिता नंदुमार बघेल के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। नंदकुमार बघेल के खिलाफ धार्मिक भावनाए, दंगा भड़काने की धारा 153, 505 के तहत एफआई आर दर्ज कर ली गई है।

Add1