छत्तीसगढ़ी स्वर्णकार महिला मंडल महासमुंद द्वारा तीज पर्व का आयोजन किया

छत्तीसगढ़ी स्वर्णकार महिला मंडल महासमुंद द्वारा तीज पर्व का आयोजन किया

September 4, 2021 0 By Central News Service


महासमुंद 04 सितंबर 2021/ छत्तीसगढ़ी स्वर्णकार महिला मंडल महासमुंद द्वारा तीज पर्व का आयोजन 10 वूमेन विंग के सौजन्य से किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कांग्रेस जिलाध्यक्ष डॉ. रश्मि चंद्राकर विशिष्ट अतिथि निर्मला विनोद चंद्राकर, ललिता प्रकाश चंद्राकर, राशि महिलांग, मीना वर्मा एवं 10 वूमेन विंग की संयोजिका दीपिका मुकेश सोनी थी कार्यक्रम का शुभारंभ शंकर पार्वती की पूजा अर्चना अतिथियों के द्वारा किया गया।


कार्यक्रम में कोरोनावायरस ऑनलाइन जन्माष्टमी कृष्ण सुझाव एवं तीज पर्व में श्रृंगार प्रतियोगिता के विजेताओं के पुरस्कार वितरण किया गया साथ ही स्वर्णकार समाज की बच्चियों एवं महिलाओं का नृत्य का प्रस्तुतीकरण किया गया कार्यक्रम में महिलाओं का कुर्सी दौड़ एवं सिंगार प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें कुर्सी दौड़ में प्रथम सारिका सोनी,द्वितीय राखी सोनी तृतीय ज्योति सोनी रही विजेताओं को पुरस्कार मुख्यअतिथि के करकमलों से सम्पन्न हुवा। सिंगार प्रतियोगिताओं के विजेताओं प्रथम स्वाति सोनी,द्वितीय नेहा सोनी, तृतीय डॉली सोनी, को पुरस्कार वितरण विशिष्ट अतिथियों के द्वारा किया गया।

मुख्य अतिथि डॉ.रश्मि चंद्राकर जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि महिलाये बहुत ताकतवर हिम्मत होती है महिलाएं घर के साथ-साथ बाहर के कार्यों का दायित्व भली-भांति सफलतापूर्वक करती आई है। महिला के सशक्तिकरण पर उन्होंने विशेष जोर देते हुए कहा कि सभी महिलाओं को एक दूसरे का साथ देते हुए आगे बढ़ना चाहिए क्योंकि एक उंगली अकेले जो काम नहीं कर सकती वह मुठ्ठी बनाकर बड़े से बड़ा काम कर सकती है। स्वर्णकार महिला मंडल अध्यक्ष सरला सोनी के द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट कर आभार प्रदर्शन किया गया।

कार्यक्रम का संचालन भारती सोनी के द्वारा किया गया कार्यक्रम में महिला मंडल के समस्त पदाधिकारी एवं समाज के अन्य महिला सदस्य उपस्थित थे सभी सदस्यों को टेन वूमेन विंग के द्वारा रक्षा सूत्र बांधा गया।