जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा गांधी कांग्रेस भवन में बूथ प्रबंधन की बैठक संपन्न..

जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा गांधी कांग्रेस भवन में बूथ प्रबंधन की बैठक संपन्न..

September 4, 2021 0 By Central News Service

संपादक मनोज गोस्वामी
महासमुंद 04 सितंबर 2021/गत दिवस महासमुंद के गांधी कांग्रेस भवन में जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित डॉ. रश्मि चन्द्राकर के नेतृत्व में बूथ प्रबंधन की बैठक में छत्तीसगढ़ का सह-प्रभारी चंदन यादव जी खनिज विकास निगम के अध्यक्ष गिरीश देवांगन जी, प्रभारी महामंत्री चंद्रशेखर शुक्ला जी, विधायक विनोद चंद्राकर जी संसदीय सचिव छ. ग.शासन विधायक द्वारकाधीश यादव संसदीय सचिव छ. ग.शासन,अनीता रावटे सदस्य महिला आयोग,प्रभारी कन्हैया अग्रवाल,जिला पंचायत अध्यक्ष उषा पटेल,अमरजीत चावला प्रदेश सचिव, दाऊलाल चंद्राकर एवं तेरह ब्लॉकों के अध्यक्ष सहित बूथ संगठन के प्रभारी एवं महिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस,एन.एस.यु. आई.सदस्य तथा समस्त प्रकोष्ठ के सदस्यों की उपस्थिति में बैठक संपन्न हुई।

जिसमें संगठन को मजबूती प्रदान करने की बहुत सारे विषयों पर चर्चा एवं जानकारी दी गई जिसमें सभी नेताओं ने बूथ प्रबन्धन संबंधित अपने अनुभव को साझा किया एवं बूथ कैसे मजबूत हो इस विषय पर गहन विचार विमर्श हुआ तथा सभी कार्यकर्ताओं से बूथ कमेटी के संदर्भ में नवाचार करने के लिए एक नया उत्साह का संचार हुआ सभी कांग्रेस जनों ने भाजपा प्रभारी डी. पुरंदेश्वरी के बयानों का निंदा प्रस्ताव पास किया एवं बी.जे.पी.प्रभारी को छत्तीसगढ़ के शांत माहौल को खराब ना करने का हिदायत दिया गया।


उक्त कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ सह-प्रभारी डॉ.चंदन यादव विधायक विनोद चंद्राकर संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ शासन द्वारकाधीश यादव विधायक एवं संसदीय सचिव, डॉ.रश्मि चंद्राकर जिलाध्यक्ष,गिरीश देवांगन,चंद्रशेखर शुक्ला, अमरजीत चावला,कन्हैया अग्रवाल,अनिता रावटे,दाऊलाल चंद्राकर,अरुण चंद्राकर,गोविंद साहू,अनंत सिंह वर्मा,हुलास गिरी गोस्वामी,अरुणा शुक्ला,सुनील शर्मा,अमर चंद्राकर यह सभी बूथ प्रभारी बनाने का दायित्व निभा रहे पूरे जिले भर से अध्यक्ष खिलावन बघेल,ढेलु निषाद,रवि निषाद,रवि शंकर कश्यप,करण सिंग दीवान,संतोष पटेल,जितेन्द्र सिदार,बलराम भोई,पुष्पेंद्र पटेल,खिलावन साहू,विजय कुमार साहू,भूपेंद्र ठाकुर,सुरेंद्र सिन्हा,जिला पंचायत अध्यक्ष उषा पटेल,उपाध्यक्ष लक्ष्मण पटेल,लक्ष्मी देवांगन,राशि महिलांग,अन्नू चंद्राकर,मंदाकिनी साहू,ब्रिजेन बंजारे,सीमा निर्मलकर,कामिनी चंद्राकर,ममता चंद्राकर माया पांडे,सेवनलाल चंद्राकर,मोहित ध्रुव,राजू यादव,आलोक चंद्राकर,प्रमोद चंद्राकर उपाध्यक्ष,संजय शर्मा प्रभारी महामंत्री,सोमेश दवे संयुक्त महामंत्री,सुरेश द्विवेदी कोषाध्यक्ष,गुरमीत चावला,गौरव चंद्राकर,डॉ तरुण साहू,राजू साहू,मिंदर चावला,राजेंद्र चंद्राकर,दारा साहू,प्रदीप चंद्राकर,छन्नू साहू,अभय सोनवानी पार्षद अमन चंद्राकर एल्डरमैन सुनील चंद्राकर,जावेद चौहान,अनवर हुसैन,देवेश शर्मा,नवनीत सलूजा,मनोज गोयल,राहुल सलूजा,हेमंत डडसेना, राजेश सोनी,राधेश्याम ध्रुव,सोनू राज,विजय चंद्राकर,संतोष चंद्राकर,रमाकांत ध्रुव,लक्की साहू,फारम लाल पटेल,लीलू साहू,मोती साहू,घसिया सिदार, विकास शर्मा,कौशल रोहिल्ला,संतोष ठाकुर,डागा राम साहू,प्रीतम चतुर्वेदी,रुपेश वैष्णव,निर्मल जैन,नितेन्द्र बेनर्जी,रेखराज पटेल,साहिल सरफराज,अक्षय साकरकर, हर्ष सोनी,अब्दुल जावेद जाफरी,रंजीत कोसरिया,कपिल साहू,संतलाल बारीक,मायाराम टंडन,पूरन पटेल,गोविंद चंद्राकर,राजेंद्र कौशिक,आलोक नायक,छबीलाल रात्रे, सुरेश देवता,संतोष धीवर,ललित नारंग,मोहन कुलदीप,प्रतोष भोई,सत्यनन्द भोई, रामप्रसाद,स्वर्ण कुमार पटेल,नवधा प्रसाद नायक,यशवंतराव खापर्डे,किशन लाल,हेमसागर पटेल,मायाराम,तारेश साहू,कोमल महानंद,केवल कुमार,प्रेमलाल टंडन बुद्धेश्वर डडसेना,हीरालाल नाग,देवानंद निर्मलकर,रुपेश गोयल,गोलू सिंग,प्रदीप यादव,शशांक श्रीवास,फूल सिंह ध्रुव,खोमेश साहू,दिनेश नामदेव,राधेलाल सिन्हा,रमन ठाकुर,खिलावन ध्रुव,होम सिन्हा,गणेश ध्रुव इत्यादि सदस्यों ने छत्तीसगढ़ सह-प्रभारी चंदन यादव के समक्ष अपने बूथ कमेटी के संदर्भ में किए गए कार्यों एवं उस कार्य से क्या क्या लाभ हो सकते हैं उन सब का विस्तार पूर्वक बताया गया।