जागिए सरकार, कांग्रेस सरकार का गोठान योजना पूरी तरह फेल नजर आता दिखाई दे रहा है – किसान नेता अशंवत तुषार साहू

जागिए सरकार, कांग्रेस सरकार का गोठान योजना पूरी तरह फेल नजर आता दिखाई दे रहा है – किसान नेता अशंवत तुषार साहू

September 3, 2021 0 By Central News Service

महासमुंद 03 सितंबर 2021/छत्तीसगढ़ के चार चिन्हारी नरवा, गरवा, घुरवा अउ बारी ये अभियान पुरी तरह फेल नजर आता दिख रहा है। छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा 1 जुलाई को रोका छेंका का अभियान का शुरुआत किया गया था। जिसमें प्रदेश के विधायक, जिला अध्यक्ष, ब्लॉक अध्यक्ष, शहर अध्यक्ष, सब मिलकर खूब सुर्खियां बटोरी थी। आज यह अभियान फेल होते नजर दिखाई दे रहा है l शुरुआत के दौर में ही वाहवाही लूटने करने वाले नेता जी ,लोग आज स्वयं उस योजना के बारे में चर्चा करने से कतराते हैं।
छत्तीसगढ़ सरकार हर एक- एक पंचायतों में गोठान निर्माण के लिए योजना बनाया गया था।
ऐसा लगता है कि यह गोठान योजना पेपर तक ही सीमित रह गया l लेकिन यह भी योजना फेल नजर आ रहा है। महासमुंद के जिला कलेक्टर निवास, एसपी निवास, एसडीएम निवास के सामने गोठान के रूप में मवेशी का जमावड़ा बना हुआ रहता है।


जिलाधिकारी निवास के सामने यह दृश्य बहुत चिंतनीय है

आए दिन रोड पर वाहनों में टकराकर जानवरो का हादसे से मौत का खबर मिलता रहा है। इसके रोकथाम के लिए सरकार के पास कोई जवाब नहीं है।

जिलाधिकारी निवास के सामने का दृश्य है। सोचो पूरे जिले के सड़को का क्या हाल रहा होगा?
इन सभी रोड में बैठने जानवरों के जो हादसा के शिकार होते हैं घटनाओं का जवाबदार कौन होगा। आखिरकार राज्य सरकार इतना खर्च किया है, तो थोड़ा और खर्च कर घुमंतू मवेशियों को गौठान में रखवाने का श्रेय ले सकें। जिससे कम से कम जानवर दुर्घटना होने से तो बचेंगे।