रेत खनन के विरुद्ध घोषणा अनुरोध संघर्ष करो –किसान नेता अशंवत तुषार साहू
September 3, 2021महासमुंद 03 सितंबर 2021/ पूर्व विधायक अग्नि चंद्राकर के द्वारा जिला महासमुंद के अवैध रेत माफिया एवं खनिज माफिया के विरुद्ध मुख्यमंत्री को शिकायत किया गया और कार्यवाही नहीं होने पर धरना देने की घोषणा किया गया इसके बाद वे मुख्यमंत्री के द्वारा उन्हें बीज निगम का अध्यक्ष मनोनीत किया गया ।
अग्नि चंद्राकर जी अपने घोषणा के अनुरूप अवैध रेत खनन व खनिज माफिया के विरुद्ध धरना नहीं दिया जा रहा है ।
चंद्राकर जी आजकल मुख्यमंत्री का धन्यवाद ज्ञापित करने में लगे हुए हैं ।
इससे प्रतीत होता है कि बीज निगम के अध्यक्ष बनने के लिए दबाव बना रहे थे अध्यक्ष बनने के बाद भूल गया है। जिससे उनके सहयोगी आईटीआई कार्यकर्ता पंकज साहू साहू के द्वारा सूचना के अधिकार के तहत जानकारी प्राप्त कर मुद्दा जीवंत बनाए हुए हैं। क्षेत्र के जनता का अनुरोध है कि अग्नि चंद्राकर व उनके सहयोगी पंकज साहू अवैध रेत खनन व खनिज माफिया के विरुद्ध धरना प्रारंभ करें जिसमें सभी लोग साथ देंगे ।