'कॉफी विद करण' के बहाने अख्तर की हार्दिक को सलाह, संभल कर बोलें

'कॉफी विद करण' के बहाने अख्तर की हार्दिक को सलाह, संभल कर बोलें

December 7, 2020 0 By Central News Service

नई दिल्लीपाकिस्तान के पूर्व दिग्गज पेसर ने ‘कॉफी विद करण’ टीवी शो के बहाने भारतीय स्टार क्रिकेटर हार्दिक पंड्या को सलाह दी। उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किए वीडियो में कहा कि हार्दिक को मीडिया में ज्यादा नहीं बोलना चाहिए, जैसे उन्होंने करण जौहर के टीवी शो में किया था। उन्होंने भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज के दूसरे टी20 मैच में हार्दिक के शानदार प्रदर्शन की भी तारीफ की।

अख्तर ने कहा, ‘हार्दिक पंड्या एक बेहद प्रतिभाशाली क्रिकेटर हैं। थोड़ा सा मीडिया में खुद को खामोश रखें और देखकर बात करें। अपनी ब्रांड वैल्यू और साख को खराब ना करें जैसे कॉफी विद करण (टीवी शो) में किया था। ऐसा ना करें बिल्कुल भी।’

पढ़ें,

उन्होंने आगे कहा, ‘वह (हार्दिक) एक बेहतरीन टैलेंट हैं। बेहतरीन क्रिकेटर हैं। ऐसा बल्लेबाज है जो पहले से ही सेट होकर आते हैं, जैसे ग्लेन मैक्सवेल भी पहले से ही सेट होकर खेलने उतरते हैं। हार्दिक में वह काबिलियत है तो मैच का रुख बदल सकते हैं।’

फिल्ममेकर करण जौहर के चैट शो कॉफी विद करण हार्दिक पंडया और लोकेश राहुल ने विवादित कॉमेंट्स किए गए जिनका काफी विरोध हुआ। इसके बाद बीसीसीआई ने भी उन्हें टीम से बाहर कर दिया था।

पाकिस्तान के लिए 46 टेस्ट, 163 वनडे और 15 टी20 इंटरनैशनल मैच खेलने वाले अख्तर ने कहा, ‘अगर इसी मानसिकता के साथ टीम इंडिया वनडे सीरीज खेलती तो जीत दर्ज कर सकती थी। जिस अंदाज में आप आईपीएल खेलते आ रहे थे, यदि पहले टी20 सीरीज हो जाती तो उसी अंदाज से 3-0 से वनडे सीरीज भी जीतते और टी20 सीरीज भी इसी अंतर से अपने नाम करते। यह दुर्भाग्य ही था कि वनडे सीरीज पहले हुई और लय टूट गई।’

अख्तर ने युवा पेसर टी नटराजन की भी तारीफ की। उन्होंने कहा, ‘जब भी कोई युवा खिलाड़ी आता है काफी खुशी होती है। उन्होंने साथ ही हैरानी जताई कि संजू सैमसन जैसे खिलाड़ी टीम से बाहर क्यों रहते हैं। उन्होंने साथ ही कहा कि ऑस्ट्रेलिया पहले एकछत्र राज करता था क्रिकेट में, लेकिन उस तिलिस्म को तोड़ना जरूरी है। उन्होंने साथ ही उम्मीद जताई कि भारतीय टीम सिडनी में तीसरा टी20 जीतकर सीरीज 3-0 से अपने नाम करेगी।’