भनपुरी में श्री कृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया

भनपुरी में श्री कृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया

August 31, 2021 0 By Central News Service

रायपुर 31 अगस्त 2021/भनपुरी के प्रसिद्ध दुर्गा मंदिर के प्रांगण में श्री राधा कृष्ण मंदिर भगवान श्री कृष्ण का जन्म उत्सव भनपुरीवासियों के द्वारा धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर भगवान श्री कृष्ण का भव्य श्रृंगार किया गया पूरे मंदिर परिसर को फूल पत्तों बंदनवार से सजाया गया था रात्रि 11:30 बजे से भागवताचार्य पंडित लोकेश कृष्ण दुबे ने भगवान के जन्म उत्सव पर विधिवत पूजा-अर्चना प्रारम्भ किया उनके साथ अनेक श्रद्धालुओं ने अपनी सहभागिता दी भगवान श्री कृष्ण के बाल स्वरूप को सहद, गाय के दूध ,गाय के घी ,शर्करा ,गौमय आदि पंचामृत से वैदिक मंत्रों का पाठ करते हुए स्नान कराया गया फिर स्नान के पश्चात भगवान का भव्य श्रृंगार किया गया रात्रि ठीक 12:00 बजे भगवान के प्रकट उत्सव पर श्रद्धालुओं ने जय जयकार किया। माता एवं बहनों ने हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की नंद के आनंद भयो जय कन्हैया लाल की आदि नारे से मंदिर परिसर को गुंजायमान कर दिया। इस अवसर पर अनेक माता बहनों ने भगवान श्री कृष्ण के जन्म प्रसंग पर सोहर का गायन किया अनेक परिवार के लोगों ने अपने छोटे बच्चों को कृष्णा के रूप में सजाकर मंदिर पहुंचे थे जिसकी छटा देखते ही बनती थी भगवान के जन्म उत्सव के तत्काल बाद भव्य आरती का आयोजन किया जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया। सभी उपस्थित भक्तों को पंचामृत पंजीरी का प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर सोमनाथ यादव मनोज साहू नरेंद्र यादव ,अरविंद ,मयंक यादव,दीपक, अभय यादव,छोटू साहू सहित अनेक भक्तगण उपस्थित थे।