संकुल केंद्र पीढ़ी में कबाड़ में जुगाड़ के तहत माडल प्रर्दशन, प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया

संकुल केंद्र पीढ़ी में कबाड़ में जुगाड़ के तहत माडल प्रर्दशन, प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया

August 31, 2021 0 By Central News Service

महासमुंद 31 अगस्त 2021/संकुल केन्द्र पीढ़ी में प्राथमिक शाला एवं उच्च प्राथमिक शाला के शिक्षकों द्वारा कबाड़ से जुगाड़ के तहत गणित विज्ञान और सामाजिक विज्ञान से संबंधित माॅडल का प्रदर्शन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ संकुल प्राचार्य आर के कुर्रे, समन्वयक बाल्मीकि साहू एवं प्रधानपाठकों द्वारा दीप प्रज्वलित कर एवं राजगीत अरपा पैरी के धार का गायन शिक्षक अजीत कुमार पटेल से किया गया। इसके पश्चात वरिष्ठ शिक्षक खोशिल गेन्र्डे एवं संकुल प्राचार्य आर के कुर्रे द्वारा कार्यक्रम पर प्रकाश डालते हुए सभी शिक्षकों को इसी तरह से काम करते हुए बच्चों के चहुंमुखी विकास के लिए शुभकामनाएं दी गई।

कार्यक्रम में संकुल केन्द्र पीढ़ी अंतर्गत सभी शालाओं द्वारा माडल का प्रदर्शन किया गया।इस कार्यक्रम में बारेलाल ध्रुव, सुरेश मालवीय, नारायण प्रसाद साहू, किशोर कुमार ध्रुव, उमेंद्र सिंह ध्रुव, होरीलाल ध्रुव, ओमप्रकाश साहू, धर्मेंद्र यादव, श्यामलाल साहू, नरेंद्र सोनी, मनोहर साहू, धनीराम ध्रुव, अनिल साहू, सुजीत मन्नाडे, सुरेश यदु, दिलीप पुष्पाकर, मनीष चंद्राकर, निर्मला मन्नाडे, त्रिवेणी साहू, सुधा शर्मा, माया शर्मा, कुप्रेमांशु वैष्णव, बेदराम साहू, एन के कुर्रे, खुबचंद साहू, अविनाश ठाकुर आदि शिक्षक/शिक्षिकाएं उपस्थित थे।
कार्यक्रम में सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का संचालन एवं आभार प्रदर्शन संकुल समन्वयक बाल्मीकि साहू ने किया।