महंगाई भत्ता समेत 14 सूत्रीय मांगों को लेकर 3 सितंबर को प्रदेश भर के स्कूल एवं कार्यालय रहेंगे बंद
August 31, 2021
महंगाई भत्ता समेत 14 सूत्रीय मांगों को लेकर 3 सितंबर को प्रदेश भर के स्कूल एवं कार्यालय रहेंगे बंद
रायपुर। आगामी 3 सितंबर को प्रदेश के सभी स्कूल व कार्यालय बंद रहेंगे। दरअसल यह बंद अधिकारी-कर्मचारी फेडरेशन द्वारा बुलाया गया है। बता दें कि सभी अधिकारी कर्मचारी 28 प्रतिशत महंगाई भत्ता समेत 14 सूत्रीय मांगोंं को लेकर अड़े हुए हैं।
छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ के प्रान्तीय महामंत्री यशवन्त सिंह वर्मा एवं संभागीय सचिव ओंकार प्रसाद वर्मा ने बताया कि केंद्र के समान 28 प्रतिशत महँगाई भत्ता, शिक्षक संवर्ग एवं लिपिक सहित अन्य कर्मचारियों के वेतन विसंगति दूर करने, समस्त संवर्गो की पदोन्नति, समयमान वेतनमान सम्बन्धी लाभ देय सहित 14 सूत्रीय मांगो को लेकर आगामी 3 सितंबर 2021 को अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन के बैनर तले शिक्षक सहित समस्त अधिकारी कर्मचारी अवकाश पर रहेंगे।
उक्त आंदोलन की तैयार हेतु कर्मचारी संगठनों की ओर से समस्त विद्यालय एवं कार्यालयों में नियमित संपर्क एवं बैठके चल रही है। जिसके चलते अधिकारी, कर्मचारियों में आगामी आन्दोलन को लेकर काफी उत्साह एवं जोश दिखायी दे रहा है।