राज्य टीकाकरण अधिकारी ने जारी किया है तुगलकी फरमान – प्रदीप साहू

राज्य टीकाकरण अधिकारी ने जारी किया है तुगलकी फरमान – प्रदीप साहू

August 28, 2021 0 By Central News Service

प्रति टीकाकरण दिवस 200/- मानदेय पर भड़के वेक्सिनेटर

रिक्शा चलाकर किया प्रदर्शन, आदेश को रद्द करने की मांग अन्यथा करेंगे आंदोलन

जोगी काँग्रेस के साथ टीकाकरणकर्मी वेक्सीनेटर ने किया सीएमएचओ का घेराव।

कोविडकाल के संकटमोचक है वेक्सिनेटर – प्रदीप साहू

रायपुर, छत्तीसगढ़, दिनांक 29 अगस्त 2021। अजीत जोगी युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप साहू ने राज्य टीकाकरण अधिकारी संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं, अटल नगर, नवा रायपुर के द्वारा दिशा निर्देश क्रमांक 362 दिनाक 25 अगस्त को तुगलकी फरमान बताते हुए कहा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत टीकाकरण कर्मियों वैक्सीनेटर के द्वारा प्रति सत्र 48 से अधिक लाभार्थी से अधिक टीकाकरण किए जाने पर मानदेय राशि प्रति टीकाकरण दिवस ₹200 मानदेय और शून्य टीकाकरण स्थिति में मानदेय नहीं देने का विरोध करते हुए आज सैकड़ों वैक्सीनेटर के साथ सीएमएचओ का घेराव किया। इस दौरान राज्य टीकाकरण अधिकारी के उक्त आदेश से भड़के टीकाकरण कर्मियों ने रिक्शा चलाकर प्रदर्शन किए और आदेश को वापस लेने का मांग किए है।

इस दौरान छत्तीसगढ़ नर्सिंग संगठन के प्रदेश अध्यक्ष योगेंद्र देवांगन एव आयुष विश्वविद्यालय प्रभारी नजीब अशरफी ने कहा ने कहा कोविडकाल में संकटमोचक की भूमिका निभाने का काम टीकाकरण कर्मी/वेक्सीनेटर भाइ बहनों ने किया है। इन कोरोना योद्धाओं को सम्मानजनक मानदेय दिया जाना चाहिए । कोविडकाल में टीकाकरण एक चुनौतीपूर्ण पूर्ण कार्य है जिसे तेजी और बखूबी तरीके से निभाते आ रहे हैं जिसके बदले सरकार को इनका कोटि कोटि धन्यवाद करना चाहिए परंतु सरकार के द्वारा राष्ट्रीय टीकाकरण कार्य जैसे महत्वपूर्ण कार्य में इनके मानदेय राशि को ₹200 किया जा कर इनका मजाक किया जा रहा है इससे कहीं ज्यादा आज हमारे रिक्शा चालक भाई सड़क में घूम घूम कर कमा लेते हैं। ऐसे में इन कर्मचारियों का अपमान किया गया है।

अजीत जोगी युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष अजय देवांगन एवं जोगी छात्र संगठन जिला अध्यक्ष अविनाश साहू ने कहा सरकार यदि तत्काल इस आदेश को वापस नहीं लेती है तो जोगी काँग्रेस राज्य भर के लगभग 60 हजार वेक्सिनेटर के साथ सड़क से लेकर सदन तक आंदोलन करेगी।

आज घेराव कार्यक्रम में प्रमुख रूप से संदीप यदु नीलेश चौहान तरूण सोनी डोलन पूरी राजा बंजारे,सन्नी तिवारी अफसर कुरैशी राज नायक नावेद कुरैशी डेमन धीवर,मोनू बंजारे गजेंद्र कश्यप अजय चंद्राकर, मनीष धीवर मन्शु निहाल पुनीत साहू दुर्गेश सारथी आदि शामिल थे।