बड़ी खबर- भुपेश बघेल हि रहेंगे मुख्यमंत्री.. मंत्रीमंडल में हो सकती है बदलाव..
August 27, 2021रायपुर:27 अगस्त 2021/ नईदिल्ली से आ रही ब्रेकिंग खबर के मुताबिक मुख्यमंत्री बने रहेंगे भूपेश बघेल। सूत्रों के मुताबिक मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लगभग ढाई घंटे तक राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के साथ बैठक की जिसमें कई मुद्दों पर बातचीत हुई । समझा जाता है कि श्री भूपेश बघेल ने दोनों नेताओं को यह समझाया की छत्तीसगढ़ में सब कुछ ठीक – ठाक है । 70 से ज्यादा विधायकों का समर्थन हासिल है , मंत्री भी नाराज नहीं है और राज्य में कांग्रेस के अनुकूल माहौल बना हुआ है , ऐसे में यदि चुनाव होते हैं तो पार्टी दोबारा सत्ता में आ सकती है लेकिन यदि उन्हें पद से हटाया गया तो पार्टी की यह संभावनाएं खत्म हो सकती हैं । इसके बाद उन्होंने राहुल गांधी को छत्तीसगढ़ आने का न्योता दिया और सारी परिस्थितियों को खुद अनुभव करने और समझने की बात कही जिसके बाद राहुल गांधी ने भूपेश बघेल के आमंत्रण को स्वीकार कर लिया है । माना जा रहा है कि राहुल गांधी अगले एक सप्ताह बाद छत्तीसगढ़ के दौरे पर होंगे । इसी के साथ ही पिछले ढाई साल से चली आ रही राजनीतिक अस्थिरता पर लंबा विराम लग गया . सूत्रों के मुताबिक इसके पहले जितने भी विधायक नईदिल्ली पहुंचे , उन सभी से प्रदेश प्रभारी पी एल पुनिया ने बातचीत करके उनके मन की थाह ले ली गई थी जिसमें चार – पांच विधायकों के अलावा सभी ने कहा था कि जैसा आलाकमान तय करेगा , हम उसके फैसले के साथ हो कि कुछ मंत्रियों ने स्पष्ट कहा कि वे भूपेश बघेल के साथ हैं इसी तरह कुछ मंत्रियों ने स्पष्ट कहा कि वे भूपेश बघेल के साथ हैं इसी तरह कुछ विधायकों ने भी कहा कि मुख्यमंत्री बदलना राज्य के हित में नही होगा । माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री बघेल मंत्रिमण्डल में फेरबदल कर सकते हैं इनकी जगह पर कुछ नए चेहरे शामिल हो सकते हैं जबकि खराब प्रदर्शन करने वाले कुछ चेहरे हटाये जा सकते हैं।