भनपुरी भाजपा के कार्यकर्ताओं ने नगर निगम जोन क्रमांक 1 का घेराव किया
August 27, 2021रायपुर 27 अगस्त 2021/भनपुरी भाजपा मंडल के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने साफ सफाई ना होने ,अमृत जल मिशन योजना प्रारंभ न करने ,प्रधानमंत्री आवास योजना अभिलंब ,पट्टा वितरण, संपत्ति कर आधा करने के वादे ,विधवा पेंशन सहितअनेक समस्याओं को लेकर भनपुरी भाजपा पदाधिकारीयो एवं कार्यकर्ताओं ने जोन क्रमांक 1 का घेराव किया इस अवसर पर माना नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष एवं प्रभारी श्यामा प्रसाद चक्रवर्ती एवं पूर्व जिला महामंत्री जयंती भाई पटेल ने कहा कि नगर निगम अपने कार्यों को ईमानदारी से नहीं कर रहा नगर में गंदगी एवं जलजमाव के कारण डेंगू से सैकड़ों लोग प्रभावित हुए हैं। नगर में साफ सफाई नहीं हो पा रही है जिसके चलते नगर के अनेक लोग जल जनित बीमारियों से प्रभावित हो रहे हैं ।सफाई एवं जल जमाव के चलते डेंगू ,टाइफाइड ,वायरल फीवर सहित अनेक मौसमी बीमारी आम नागरिकों को परेशान कर रही है जैसी साफ सफाई होनी चाहिए वैसी नहीं हो पा रही है जगह जगह कचरा फैला हुआ है नाली जाम है जहां मच्छर पनप रहे है।नागरिकों को शुद्ध पेयजल अमृत जल योजनाओं के विलम्ब के चलते नहीं मिल पा रहे हैं ,प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ गरीबों नही मिल रहा है जिसके चलते गरीबो को झुग्गी झोपड़ी में रहना पड़ रहा है। चक्रवर्ती ने कहा कि सरकार ने वादा किया था कि सभी नगरीय निकायों के क्षेत्रों के नागरिकों को मकान टैक्स आधा किया जाएगा पर हुआ ऐसा नहीं शासन की वादाखिलाफी से आम नागरिकों में रोष है इन्ही सब समस्याओं को लेकर नगर निगम जोन क्रमांक 01का घेराव किया । पदाधिकारीयो ने जोन क्रमांक 1 का घेराव कर संबंधित अधिकारियों को तत संबंध एक ज्ञापन सौंपा तथा कहा कि अगर नगर निगम साफ सफाई एवं शुद्ध पेयजल को लेकर गंभीर नहीं होता तो इससे भी बड़ा प्रदर्शन किया जाएगा तथा अधिकारियों का घेराव किया जाएगा।
इस अवसर पर वार्ड क्रमांक 04 की पार्षद टेशू नंद किशोर साहू,वार्ड नं 05 के छाया पार्षद धीमान सेन,भाजपा मंडल के महामंत्री तरुण तिवारी,पिछड़ा मोर्चाजिला उपाध्यक्ष अशोक पाल,जिला कार्यसमिति सदस्य अम्बिका साहू, मंडल मंत्री मनोज जोशी, युवा मोर्चा अध्यक्ष राहुल सेन,युवा मोर्चा जिलाकार्यसमिति सदस्य अनिल नायडू,पिछड़ा मोर्चा अध्यक्ष विनोद देवांगन,अनु जाति मोर्चा मंत्री संजू लहरे,दीपक पटेल ,महिला मोर्चा की महामंत्री प्रतिभा वैष्णव ,वीनू दुबे ,आईटी सेल तारकेश्वर शर्मा ,सोमनाथ यादव ,देवेंद्र निर्मलकर रत्नेश परमार, राहुल वर्मा ,सौरभ वर्मा धर्मेश वर्मा ,सुब्रतो हलधर,अभिषेक शर्मा सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।