एसडीएम के घुसखोर बाबू आफिस में घुस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार .. एसीबी कि टीम कि कार्यवाहीं कि..
August 23, 2021
रायपुर/सूरजपुर 23 अगस्त 2021/ राज्य में रिश्वत खोरी का मामला शांत नहीं हो रहा है सरकारी कर्मचारी आए दिन रिश्वत खोरी का मामला सामने आते जा रहे हैं। आज
एसीबी कि टीम ने सूरजपुर से एक घूसखोर बाबू को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। जमीन डायवर्सन के नाम सहायक ग्रेड-2 मुनेश्वर राम ने 50 हजार रुपये रिश्वत मांगी थी, जिसमें से वो 5 हजार रूपये एडवांस के रूप में पहले से ले लिया था, बाकी रकम को आरोपी बाबू एसडीएम आफिस में ही लेकर गिन रहे थे तभी एसीबी की टीम ने दफ्तर में ही रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
एसीबी चीफ आरिफ शेख के निर्देश और एसीबी एसपी पंकज चंद्रा की अगुवाई में प्रदेश में रिश्वतखोरों के खिलाफ लगातार कार्रवाई चल रही है। इसी कड़ी में सूरजपुर के रहने वाले एक व्यक्ति सुनील कुमार पांडेय ने शिकायत दर्ज करायी उसकी जमीन के डायरवर्सन का कागज एसडीएम आफिस के बाबू मुनेश्वर राम ने रोक रखा है। शिकायतकर्ता के मुताबिक उसने 0.02 हेक्टेयर जमीन का डायवर्सन व्यावसायिक कामों में करने के लिए आवेदन लगाया है, जिसे कई महीनों से रिश्वत नहीं देने की वजह से रोककर रखा गया है। बाबू ने कार्य पुरा करने के एवज में पैसे कि मांग किया था। जो आज एसीबी के हत्थे चढ़ गया।