रक्षाबंधन स्पेशल- कल सजेगी भाई के कलाई में बहनों कि राखी.. जानें मुहूर्त..
August 21, 2021रायपुर 21 अगस्त 2021/रक्षाबंधन का त्योहार भाई-बहन के प्रेम का सबसे बड़ा प्रतीक होता है। हर साल श्रावण मास की पूर्णिमा तिथि को ये त्योहार धुुमधाम से मनाया जाता है।
इस वर्ष रक्षाबंधन पर कई शुभ संयोग बनने जा रहे हैं। इस दिन बहनें सुबह से ही अपने भाई कि आरती कर उनके कलाई पर राखी बांध मुंह मीठा कराते है ,भाई भी स्नेह से बहनों को उपहार स्वरूप भेंट कर उनकी हमेशा रक्षा का वचन देते हैं।
इस वर्ष ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, इन संयोग को बेहद शुभ माना गया है. ये संयोग भाई-बहन के लिए बहुत शुभ साबित होंगे। इस साल रक्षाबंधन 22 अगस्त दिन रविवार को मनाया जाएगा। इस बार भद्राकाल न होने की वजह से दिनभर में किसी भी समय राखी बांधी जा सकती है।
इस वर्ष महिला स्व सहायता समूहों के बहनों द्वारा बनाई गई बांस ,धान, राखियां बीज, मोती, रूद्राक्ष, ऊन, एवं रेशम के डोरी से बनें राखियों कि बिक्री अच्छी हो रही है। लोगों को उनके हाथों से निर्मित राखियां पसंद आ रहे हैं।