प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना कि 9वीं किस्त अब से कुछ समय बाद 12.30 किसानों के बैंक खाते में..
August 9, 2021
रायपुर/नई दिल्ली 09 अगस्त 2021/ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दोपहर 12:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 9 वीं किस्त जारी करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय की एक आधिकारिक रिलीज में ये जानकारी दी गई है। पीएम किसान सम्मान निधि की इस किस्त में 19,500 करोड़ रुपये दिये जाएंगे, जो 9.75 करोड़ से ज्यादा किसानों के खाते में ट्रांसफर होंगे। इससे पहले इसकी किस्त 8 वीं मई महीने में जारी की गई थी, जिसमें 9 करोड़ किसानों के खाते में पैसे ट्रांसफर किये गए थे। आपको बता दें कि किसानों की आय सुनिश्चित करने के लिए केन्द्र सरकार हर साल 6,000 रुपये किसानों के अकाउंट में ट्रांसफर करती है। ये रकम चार किस्तों में दो हजार रुपए हर तीन महीने पर दी जाती है।
इस योजना के तहत अब तक कुल 1.38 लाख करोड़ रुपये सीधे किसानों के बैंक खातों में भेजे जा चुके हैं।