पीएम किसान सम्मान निधि योजना कि नौवीं किस्त इस तिथि को..
August 5, 2021रायपुर/ नई दिल्ली 05 अगस्त 2021/ पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Scheme) में रजिस्टर्ड किसानों के लिए खुशखबरी है. जल्द ही इन किसानों को 2000 रुपये की नौवीं किस्त प्राप्त होगी। कृषि मंत्रालय के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, 9 अगस्त को पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) की 9वीं किस्त किसानों के खाते में भेजने की तैयारी चल रही है. जिन योग्य किसानों ने अभी तक भी इस योजना के अंदर रजिस्ट्रेशन नहीं करवाया है, उन्हें जल्द ही अपना रजिस्ट्रेशन PM Kisan योजना में करवा लेना चाहिए
केंद्र सरकार पीएम किसान योजना के अंतर्गत हर साल योग्य लाभार्थी किसानों के खातों में 6,000 रुपये ट्रांसफर करती है. यह राशि किसानों को तीन बराबर किस्तों में भेजी जाती है. PM Kisan योजना के तहत लाभार्थी किसानों को पहली किस्त अप्रैल से जुलाई के बीच, दूसरी किस्त अगस्त से नवंबर के बीच और तीसरी किस्त दिसंबर से मार्च के बीच मिलती है. जल्द ही लाभार्थी किसानों को इस योजना के तहत नौवीं किस्त मिलेगी।