बड़ी खबर – राज्य भर के स्कूलों में अतिथि शिक्षकों कि सेवाएं ली जाएगी…

बड़ी खबर – राज्य भर के स्कूलों में अतिथि शिक्षकों कि सेवाएं ली जाएगी…

August 4, 2021 0 By Central News Service


रायपुर 04 अगस्त 2021/ प्रदेश में कोरोना संकट के बाद एक बार फिर स्कूलों को खोल दिया गया है. 16 महीनों के बाद स्कूलों में फिर से अतिथि शिक्षकों की सेवाएं ली जाएंगी। इस संबंध में लोक शिक्षण संचालक ने सभी जिलों के जिला शिक्षा अधिकारियों को आदेश जारी कर दिया है. राज्य सरकार के इस आदेश के बाद से प्रदेश के हजारों शिक्षकों एक बार फिर लाभ मिल पाएंगा।

जारी आदेश ने संचालक ने कहा है कि “प्रदेश में स्कूल शिक्षा विभाग की आफलाइन कक्षाएं 2 अगस्त से शुरू हो गयी है, 2 अगस्त 2021 से प्रारंभ होने के कारण पूर्व में कार्यरत अतिथि शिक्षकों की सेवाएं ली जानी है।

इससे पहले कोरोना संक्रमण के चलते राज्य सरकार ने स्कूलों को बंद कर दिया था। जिसके बाद राज्य सरकार ने इनसे सेवा लेनी बंद कर दी थी। जिसके बाद से प्रदेश के हजारों अतिथि शिक्षकों में आक्रोश का माहौल था. इससे पहले इन शिक्षकों ने ऑनलाइन क्लास में शामिल करने का आग्रह राज्य सरकार से किया था। लेकिऩ सरकार ने सेवा के लिए कोई आदेश नहीं दिया था।