राजधानी में बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में दो युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा.. पिस्टल कट्टा और कारतुस जप्त
August 4, 2021रायपुर 04 अगस्त 2021/ राजधानी रायपुर में बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में घूमते दो युवकों को खमतराई पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों से पिस्टल,कट्टा और जिंदा कारतूस जब्त किया गया है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई की है। आरोपी बिहार से लाए थे। एक आरोपी विशाल निमजे जिला कोषालय रायपुर में कार्यरत है। आरोपियों के खिलाफ थाना खमतराई में धारा 25 आर्म्सं एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के मुताबिक आरोपी विशाल निमजे (23 वर्ष) निवासी शिवानंद नगर खमतराई और राहुल सिंह (21 वर्ष)आदर्श नगर गोंदवारा खमतराई है।
पुलिस टीम ने दोनों आरोपियों से पूछताछ की। पिस्टल, कट्टा व कारतूस रखने के संबंध में दोनों से वैध दस्तावेज की मांग की गई। दोनों किसी प्रकार का कोई भी वैध दस्तावेज या अन्य कागजात प्रस्तुत नहीं किए। आरोपी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में पिस्टल, कट्टा व जिंदा कारतूस लेकर घूमते देखे गए थे। बताया गया कि 4 अगस्त को थाना खमतराई पुलिस टीम को सूचना मिली थी कि गोंदवारा और शिवानंद नगर इलाके के आसपास 2 व्यक्ति पिस्टल लेकर घुम रहे हैं। सूचना को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर लखन पटले व नगर पुलिस अधीक्षक उरला अक्षय कुमार (भापुसे) ने गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी खमतराई विनीत दुबे को आरोपियों को पिस्टल के साथ रंगे हाथ पकड़ने निर्देश दिए। थाना प्रभारी खमतराई के नेतृत्व में पुलिस टीम ने बताए स्थानों पर जाकर दोनों व्यक्तियों की पतासाजी शुरू की। दोनों व्यक्तियों को चिन्हांकित कर पकड़ा गया।