
हिन्दू भावना को ठेस पहुंचाने वाले गाने एवं छत्तीसगढ़ के नाम बदनाम करने वाले गायक एवं कलाकार पर पाबंदी हो- बंजरग दल, गायक पर FRI दर्ज कराया
July 24, 2021
महासमुंद 24 जुलाई 2021/ बजरंग दल व समाज सेवी युवा कार्यकर्ताओं द्वारा महासमुंद सिटी कोतवाली थाना में, छत्तीसगढ़ के गायक मनोहर ठाकुर के नाम FIR दर्ज कराया गया। जिस प्रकार से इनके द्वारा बनाया गया गीत पर स्पष्ट सुना जारा है कि किस प्रकार से उसने हमारे मर्यादा पुरुषोत्तम राम जी का नाम का गलत उपयोग करके उनका अपमान किया है, साथ ही छत्तीसगढ़ के संस्कृति को पश्चिम सभ्यता के तौर पर , हमारे छत्तीसगढ के नाम को बदनाम करने के साथ ही, हमारे हिंदू धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का काम किया गया है। क्योंकि इसमें हमारे प्रभु राम जी के नाम से जय श्री राम शब्द को किसी और लाइन में जोड़ कर बहुत अपमानजनक काम इनके द्वारा किया गया है। इससे हमारे हिन्दू समाज के लोगो मेे बहुत आक्रोश का लहर है, जिसके चलते आज हमने इस व्यक्ति के नाम महासमुंद सिटी कोतवाली थाना में FIR दर्ज करवाया गया है । साथ ही इसके बनाए गए गाने को तत्काल निरस्त किया जाए वह इस संगीतकार के ऊपर कड़ी से कड़ी कार्यवाही कि जाने के उपरांत तमाम सोशल मीडिया युटुब फेसबुक से इस गाने को हटाने का भी अनुरोध किया लिखित तौर पर बंजरग दल एवं समाज सेवी ने किया है। जिसके चलते आज थाना प्रभारी शेर सिंह जी एवं एसडीएम जी के नाम से तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया है।
जिसमें प्रमुख रूप से जिला मंत्री अखिलेश लुनिया, जिला सुरक्षा प्रमुख छबि सिन्हा, उत्तम वर्मा, खगेन तारक, मठ मंदिर प्रमुख दनेश्वर सिन्हा, सेवा प्रमुख आशुतोष, जिला मीडिया प्रभारी गुड्डा सिन्हा, गौ रक्षा प्रमुख सुमन सेंद्रे, समाज सेवा नरेश नायक, प्रखंड संयोजक कान्हा प्रधान, देवेंद्र साहू, चंदन साहू, रवि रात्रि, राहुल ध्रुव, सहित बड़ी संख्या में बजरंगी एवं समाज सेवी संस्था के कार्यकर्ता उपस्थित थे।