थाना चिंतागुफा क्षेत्र में 01 स्थायी वारंटी नक्सली गिरफ्तार,लुटपाट अपहरण जैसे वारदात में शामिल
July 22, 2021वर्ष 2017 में थाना चिंतागुफा के ग्राम करीगुण्डम के ग्रामीणों के घरों से जीविकोपार्जन के सामग्री को लूट पाट करना, ग्रामीणों का अपहरण करना तथा पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाकर गांव से भगा देने जैसे घटनाओं में अन्य नक्सलियों के साथ शामिल था।
गिरफ्तार फरार नक्सली आरोपी के विरूद्ध माननीय न्यायालय सुकमा के द्वारा थाना चिंतागुफा के विभिन्न अपराधों में जारी की थी गिरफ्तारी वारंट
जिलाबल, डीआरजी, एसटीएफ व 206 वाहिनी कोबरा की संयुक्त कार्यवाही ।
सुकमा 22 जुलाई 2021/ सुन्दरराज पी. पुलिस महानिरीक्षक, बस्तर रेंज जगदलपुर (छ.ग.) एवं सुनील शर्मा पुलिस अधीक्षक सुकमा (छ.ग.) के निर्देशन पर चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत दिनांक 22. 07.2021 को थाना चिंतागुफा से निरीक्षक मनीष मिश्रा थाना प्रभारी के हमराह जिलाबल, डीआरजी कमांडर सउनि. रामूराम नाग एवं एसटीएफ सीसी रोहित कुंजाम के हमराह एसटीएफ की संयुक्त बल तथा कोबरा डीसी. विजेन्द्र सिंह के हमराह 206 वाहिनी कोबरा का बल अलग-अलग टीम बनाकर कार्डन सर्च हेतु ग्राम चिंतागुफा की साप्ताहिक बाजार स्थल की ओर रवाना हुये थे कि अभियान के दौरान चिंतागुफा के साप्तहिक बाजार के पास एक संदिग्ध व्यक्ति पुलिस पार्टी को आते देख भागने की कोशिश कर रहे थे जिसे घेराबंधी कर पकड़ा गया। पूछताछ करने पर अपना नाम नुप्पो भीमा पिता दुड़वा उम्र 30 वर्ष साकिन करीगुडम थाना चिंतागगुफा जिला सुकमा (छ.ग.) का होना तथा प्रतिबंधित नक्सली संगठन में RPC मिलिशिया सदस्य के पद पर कार्य करना बताया गया। नक्सल संगठन में कार्य करना बताये जाने से थाना चिंतगुफा लाकर नक्सल प्रोफाईल चेक किया। नुप्पो भीमा थाना चिंतागुफा क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 20.06.2017 को ग्राम करीगुंडम के ग्रामीणों से मवेशी व अन्य दैनिक उपयोगी सामग्री की डकैती करना, दिनांक 04. 09.2017 को ग्राम करीगुंडम के ग्रामीण से मवेशी, खाद्यांश व अन्य दैनिक उपयोगी सामग्री का लूट पाट कर गांव से भगा देना, एवं दिनांक 15.09.2021 को ग्राम चिंतागुफा के ग्रामीणों का अपहरण करने की घटनाओं में अन्य नक्सलियों के साथ शामिल था। घटनाओं पर थाना चिंतागुफा में अप.क्र. 16/2017 धारा 147, 148, 149, 341, 395, 506 भादवि., 25 आर्म्स एक्ट, 17/2017 धारा 147, 148, 149, 341, 395, 506 भादवि., 25 आर्म्स एक्ट, 18/2017 धारा 147, 148, 149, 341, 506 (बी), 307 भादवि 25, 27 आर्म्स एक्ट, एवं 21/2017 धारा 147, 148, 149, 364, 450 भादवि 25, 27 आर्म्स एक्ट प्रकरण पंजीबद्ध है। उक्त प्रकरणों में माननीय न्यायालय सुकमा के द्वारा नुप्पो भीमा की गिरफ्तारी हेतु वारंट जारी किया गया था। जिसे आज दिनांक 22.07.2021 को विधिवत् वारंटो की तामिली कर माननीय न्यायालय सुकमा के समक्ष पेश कर जेल दाखिला किया गया।