संगठन में सक्रिय लीडर ईनामी नक्शली ने घर वापसी अभियान के तहत आत्मसमर्पण किया
July 22, 2021दंतेवाड़ा 22 जुलाई। दंतेवाड़ा में पुलिस की विशेष पहल घर वापस आइए अभियान अंतर्गत गुरुवार को बड़ी कामयाबी हासिल हुई। पुलिस अधीक्षक और उपमहानिरीक्षक सीआरपीएफ के समक्ष जन मिलिशिया कमांडर ने हथियार डालकर घर वापसी की।
इस विषय में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव ने बताया कि पुलिस की पुनर्वास नीति से नक्सली संगठन में उथल-पुथल मच गई है, वहीं नक्सलियों की शोषक विचारधारा से त्रस्त होकर नक्सलियों का नक्सली संगठन से मोहभंग हो गया है। इसी कड़ी में गंगालूर जन मिलिशिया कमांडर सुदरूराम उर्फ दूला हेमला (33) ने एसपी दंतेवाड़ा और डीआईजी सीआरपीएफ के समक्ष हथियार समेत आत्मसमर्पण किया।
सुदरू बीजापुर जिला अंतर्गत गंगालूर का निवासी है। उक्त लीडर वर्ष 2005 से नक्सली संगठन में सक्रिय था। उक्त नक्सली वर्ष 2017 में मिरतूर के जंगलों में पुलिस दल पर एंबुश लगाकर हमला करने की घटना में शामिल था, जिसमें 2 जवान शहीद हुए थे। इसके अतिरिक्त बीजापुर-गंगालूर सडक़ काटने की वारदात में शामिल था। वहीं नक्सली विचारधारा के प्रचार प्रसार में भी संलग्न था। राज्य शासन द्वारा जन मिलिशिया कमांडर की गिरफ्तारी पर 1 लाख रूपये का पुरस्कार घोषित किया गया था।
गौरतलब है कि घर वापस आइए अभियान के तहत आज पर्यंत 102 ईनामी नक्सली घर वापस हो चुके हैं।