सुमनसंतोष की अनुशंसा से विभिन्न निर्माण कार्यों के लिए 25 लाख रुपये की प्रशासकीय स्वीकृति….
July 13, 2021
जीजामगांव– जिला पंचायत धमतरी के 15वें वित्त आयोग विकास योजना वर्ष 2020-21 के लिए जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 3 के विभिन्न ग्रामों के लिए सरपंचों द्वारा मांग एवं प्रस्ताव के आधार पर क्षेत्र की जिला पंचायत सदस्य एवं सभापति महिला बाल विकास स्वास्थ्य एवं स्वच्छता विभाग श्रीमती सुमनसंतोष साहु की अनुशंसा से 25 लाख रुपये की प्रशासकीय स्वीकृति प्राप्त हो गई है। जिसकी 40% राशि प्रथम किश्त के रूप में पंचायतों के खातों में जारी कर दी गई है।ज्ञातव्य हो कि श्रीमती सुमनसंतोष साहु जब से सदस्य के रुप मे निर्वाचित हुई है तब से जिला पंचायत के माध्यम से तथा छत्तीसगढ़ के रतन बेटा भुपेश सरकार के विभिन्न योजनाओं के माध्यम से क्षेत्र की समस्याओं को दुर करने में काफी सक्रियता दिखाई है जिसके परिणामस्वरूप चटौद से करगा फुसेरा खर्रा दर्रा पटेवा एवं सिर्री से खर्रा मार्ग के चौड़ीकरण को इस बजट में 525 लाख की राशि स्वीकृति कराकर क्षेत्र की बड़ी आवागमन की समस्या को दुर कराने में कामयाब हुई है। 15वें वित्त की राशि अंतर्गत मुरा एवं अछोटी में पक्की नाली हेतु 3-3 लाख धुमा एवं खुरसेंगा में रंगमंच हेतु 2-2 लाख फुसेरा हाईस्कूल परिसर में सांस्कृतिक रंगमंच हेतु 2 लाख 75 हजार करगा में सीसीरोड हेतु 5 लाख कोटगांव में शीतला मंदिर 1लाख हनुमान मंदिर 50 हजार सांहडादेव गोवर्धनधारी 50हजार कठौली में जोगीबाबा मंदिर सौंदर्यीकरण 75 हजार रुपये अटंग में डबरी समतलीकरण 3 लाख 75 हजार रुपये की राशि स्वीकृत हुई है तथा शिक्षा पेयजल मद से भी राशि क्षेत्र के स्कूलों में ओपन जीम वाटरकुलिंग मशीन तथा पानी की समस्या वाले ग्रामों में बोर खनन पाईप लाईन विस्तार हेतु राशि बहुत जल्द स्वीकृत होगी।क्षेत्र के जानसिंग यादव जनपद उपाध्यक्ष पुरषोत्तम साहु धरमपाल साहु धनेश्वरी मिलन साहु देवकुमारीगिरवर साहु जनपद सदस्य धन्नु साहु नोहर साहु हेमंत साहु विश्वनाथ साहु झुमुक निर्मलकर डगेश्वर साहु किरीष मंडल पुष्पेंद्र साहु उपसरपंच बेनी साहु नागेश्वर साहु धनसिंग साहु हेमंत नवरंगे दुरेंद्र साहु फिरोज बारले यशवंत साहु चुन्नीलाल साहु सोमप्रकाश आकाश साहु दयाराम लीलाराम हरीश मंडल चुमेश दास सेऊक ध्रुव लेखेंद्र साहु गोलु साहु पुरानिक साहु भारत साहु मुकेश साहु अरुण साहु रोशन चंद्राकर राजेश साहु कवितापुर्णेंद्र साहु बहुरसाहु युवराज साहु सरपंच एवं समस्त पंचायत प्रतिनिधियों ने श्रीमती सुमनसंतोष साहु के प्रति आभार धन्यवाद ज्ञापित किए है।