दुर्ग जिले के मतवारी स्कूल के 6 छात्रों का चयन राज्य स्तर पर, मिलेंगी छात्रवृत्ति

दुर्ग जिले के मतवारी स्कूल के 6 छात्रों का चयन राज्य स्तर पर, मिलेंगी छात्रवृत्ति

July 10, 2021 0 By Central News Service

दुर्ग 10 जुलाई 2021/ राष्ट्रीय साधन सह प्रावीण्य छात्रवृत्ति चयन परीक्षा में मतवारी संकुल के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला मतवारी के 6 छात्र छात्राओं का चयन हुआ हैं। जिसमें देवव्रत साहू, जयदित्य टंडन, नेमिका साहू, पूरब यादव, रजनी बंजारे और योगिता विश्वकर्मा शामिल हैं। इन सभी विद्यार्थियों को प्रतिवर्ष 10 हजार रूपये की छात्रवृत्ति मिलेगी। यह परीक्षा राज्य स्तर पर आयोजित की गई थी।

इस स्कूल के प्राचार्य बी. के. गान, प्रधानपाठक एम .डी. चन्द्राकर, शिक्षक पी. एन. साहू, मंशाराम लहरे, वेदव्यास साहू ने हर्ष व्यक्त बच्चों को उज्जवल भविष्य कि शुभकामनाएं दिए । शाला विकास समिति के सदस्यों और पालकों ने भी हर्ष व्यक्त कर स्कुल के सभी शिक्षकों का आभार व्यक्त किया गया। वही सभी शिक्षकों एवं शाला विकास समिति ने सभी छात्र छात्राओं को भविष्य में तरक्की और कामयाबी हासिल करने के लिए शुभकामना के साथ उज्जवल भविष्य कि कामनाएं कि ।