छत्तीसगढ़ के महासमुंद संसदीय क्षेत्र से कैबिनेट में शामिल करने सांसद चुन्नीलाल साहू के समर्थक दिल्ली रवाना…
July 7, 2021
रायपुर 07 जुलाई 2021/ मोदी सरकार की कैबिनेट का विस्तार आज शाम को हो सकता है। वहीं सूत्रों का कहना है कि जल्द ही मंत्रिपरिषद में फेरबदल होने की ‘प्रबल संभावना’ के बीच गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के के संगठन महामंत्री बीएल संतोष ने रविवार को प्रधानमंत्री के निवास पर उनके साथ कई घंटों तक चर्चा हुई है।
बहरहाल कैबिनेट विस्तार को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। अगर प्रधानमंत्री फेरबदल करते हैं तो मई, 2019 में प्रधानमंत्री के तौर पर दूसरी पारी शुरू करने के बाद मंत्रिपरिषद का यह पहला विस्तार होगा।
इस फेरबदल में छत्तीसगढ़ को खास तवज्जो मिल सकती है । क्योंकि अभी वर्तमान में छत्तीसगढ़ राज्य में कांग्रेस सरकार विराजमान है।
महासमुंद सांसद चुन्नीलाल साहू जी ने बताया कि माननीय प्रधानमंत्री जी हमेशा देश का विकास ही किया है। प्रधानमंत्री जी ने छत्तीसगढ़ में अनेकों लोककल्याण कारी कार्य करके साबित किया कि छत्तीसगढ़ भी विपक्ष के पार्टी के जैसे अछुता नहीं है । आज होने वाली कैबिनेट मंत्री के विस्तार में छत्तीसगढ़ के महासमुंद संसदीय क्षेत्र भी प्रधानमंत्री मोदी जी कि विकास क्षेत्रों में शामिल है।
आपकों बता दें कि आज कैबिनेट मंत्री के विस्तार में शामिल होने महासमुंद संसदीय क्षेत्र से सांसद चुन्नीलाल साहू जी के समर्थन में उनके समर्थक भी दिल्ली रवाना हो गए है।
सांसद साहू जी के समर्थन पर लोगों ने महासमुंद संसदीय क्षेत्रों में सर्वांगीण विकास चाहते है, इसलिए छत्तीसगढ़ के महासमुंद संसदीय क्षेत्र में सांसद चुन्नीलाल साहू को कैबिनेट में शामिल करने के लिए मांग कि है।