ब्रेकिंग न्यूज- कोरोना में मृत हर एक के परिवार को सरकार को देना होगा मुआवजा, राशि स्वयं करें तय -सुप्रीम कोर्ट
June 30, 2021रायपुर 30 जुन 2021/ सुप्रीम कोर्ट ने आज एक महत्वपूर्ण फैसला सुनाते हुए निर्देश दिया है कि जिनकी मौत कोरोना के कारण हुई है, सरकार उनके परिवारों को मुआवजा दे। हालांकि सरकार तय करें कि मुआवजा की राशि कितनी होगी। कोर्ट ने कहा है कि कोविड से हुई मौतों पर 4 लाख रुपए का मुआवजा नहीं दिया जा सकता है। लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने इसके साथ ही एनडीएमए से कहा है कि एक ऐसा सिस्टम बनाया जाए जिससे कम से कम मुआवजा दिया जा सकें। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण को कोविड पीड़ितों को अनुग्रह राशि सहित राहत के न्यूनतम मानक प्रदान करने के लिए वैधानिक रूप से अनिवार्य है। अनुग्रह राशि प्रदान न करके एनडीएमए अपने वैधानिक कर्तव्य का निर्वहन करने में विफल रहा है।