छत्तीसगढ़ राज्य का कोरोना वारियर्स डॉ नरेश साहू की मिसाल निरंतर 301 दिनों से बिना छुट्टी लिए ड्यूटी कर रहे हैं
June 30, 2021कोविड-19 केयर सेंटर गुढ़ियारी रायपुर में सितंबर से 31 जनवरी 2021 तक 5 महीनों में 800 मरीज भर्ती हुए सभी स्वस्थ होकर घर वापस गए सेंटर में किसी भी की मृत्यु नहीं हुआ फरवरी 2021 से डेडीकेटेड कोविड 19 सेंटर लालपुर मैं ड्यूटी किया वहां पर भी मरीजों की सेवा किया ड्यूटी के पश्चात प्रत्येक रविवार को 2 घंटे श्रमदान स्वच्छता अभियान कार्य करते रहें भर्ती मरीजों को नशा मुक्ति संकल्प कराते थे योग कराते थे मरीजों का मनोबल बढ़ाते थे मानसिक तनाव दूर करने का प्रयास करते थे 1 मार्च से पंडित जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज टीकाकरण केंद्र में ड्यूटी वहां पर निगरानी कक्ष में ड्यूटी टीका लगने के पश्चात उनकी देखभाल बीपी जांच व टीकाकरण के लाभ टीकाकरण और लोगों की कराने के लिए प्रेरित करना टीकाकरण के क्षेत्र मे 5000 से अधिक लोगों को टीका लगवाने के लिए प्रेरित किया लोगों से प्रेरित होकर टीके लगवाएं भी छत्तीसगढ़ शासन द्वारा छत्तीसगढ़ गृह मंत्री द्वारा Corona Yoddha सम्मान से सम्मानित हो चुके हैं एवं कोविड केयर सेंटर संचालन हेतु मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी रायपुर के द्वारा भी सम्मानित हो चुके हैं प्रत्येक दिन 50 से अधिक लोगों को फोन कर टीका लगवाने के लिए प्रेरित करते हैं टीका जागरूकता की दिशा में डॉ नरेश साहू की पहल काफी सराहनीय है इनके सेवा भाव को सलाम