ग्लोबल वार्मिंग को प्रदुषित होने से बचाव पर भिलाई, राजहरा, हिर्री और नंदिनी में हरियाली बिखेरने रोपे 12 सौ औषधीय युक्त एवं फलदार पौधे

ग्लोबल वार्मिंग को प्रदुषित होने से बचाव पर भिलाई, राजहरा, हिर्री और नंदिनी में हरियाली बिखेरने रोपे 12 सौ औषधीय युक्त एवं फलदार पौधे

June 19, 2021 0 By Central News Service

भिलाई 19 जुन 2021/ नगर के औसुब ने अपने अलग अलग कार्यक्षेत्र में औषधीय युक्त एवं फलदार पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण का कार्य कर रहा है। इसी कड़ी में भिलाई इकाई ने शुक्रवार को रुआबांधा स्थित उच्च माध्यमिक विद्यालय के सामने मैदान में 3 सौ पौधे लगाए। इस मौके पर सीआईएसएफ के कमाण्डेंट एस. के. बाजपेयी विशेष रूप से मौजूद रहे। वही सीआईएसएफ ने सीबीएसपी के विभिन्न खदान क्षेत्र में जिसमें
राजहरा, हिर्री एवं नंदनी में भी 950 पौधे रोपे गए। इससे पहले पर्यावरण दिवस भी पर सीआईएसएफ इकाई बीएसपी भिलाई में 165 पौधे लगा कर उसके संरक्षण की भी जिम्मेदारी ली गई। कार्यक्रम में कमाण्डेंट एसके बाजपेयी ने पौधरोपण के जरिए ग्लोबल वार्मिंग से बचने के उपायों का भी संदेश दिया गया। इस पौधरोपण में कार्यरत बल के कुल 281 सदस्यों ने हिस्सा लिया।
एस के बाजपेयी ने कहा कि पर्यावरण को शुद्ध करने हेतु प्रत्येक व्यक्ति को एक पौधे रोपने चाहिए, जिससे आने वाली पीढ़ी को एवं हमें भी शुद्ध वातनुकिलत का एहसास हो।
आज जो कोरोना काल में संक्रमित व्यक्ति को जो अॉक्सीजन की कमी हो रही है ,वह शुद्ध एवं प्राकृतिक रहे।