भाजपा पार्षद दीपक जायसवाल ने सरकारी जमीन में किया कब्जा करा रहे अवैध निर्माण, कब्जा मुक्त कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने की शिकायत
June 19, 2021राजेश मूणत पीडब्ल्यूडी मंत्री रहते तोड़वाये थे गरीबों का घर अब उसी जमीन पर भाजपा पार्षद दीपक ने किया कब्जा
रायपुर 19 जुन 2021/ रायपुर नगर निगम भाजपा पार्षद दीपक जायसवाल के द्वारा सरकारी जमीन में कब्जा कर अवैध निर्माण कराया जा रहा है जिसको रुकवाने के लिए वार्ड के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने क्षेत्रीय विधायक विकास उपाध्याय महापौर एजाज ढेबर एवं जोन कमिश्नर को शिकायत पत्र देकर सरकारी जमीन को कब्जा मुक्त कराने की मांग की।
इस दौरान वार्ड कांग्रेस के अध्यक्ष योगेश तिवारी ने कहा कि पश्चिम के विधायक एवं पीडब्ल्यूडी मंत्री रहते राजेश मूणत ने कारी तालाब के किनारे वर्षों से बसे गरीबों के मकान और दुकान पर बुलडोजर चला कर उक्त जमीन को जबरदस्ती खाली करवाया था। और आज राजेश मूणत के कट्टर समर्थक एवं भाजपा पार्षद दीपक जायसवाल उस खाली जमीन पर बेजा कब्जा कर अवैध निर्माण कर रहे हैं।भाजपा नेताओं का चरित्र ही है गरीबों के मकान दुकान को तोड़ना और सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा करना।वार्ड कांग्रेस के अध्यक्ष योगेश तिवारी ने कहा कि भाजपा नेताओं के इस काले चरित्र को जनता के बीच उजागर किया जाएगा और राजेश मूणत और दीपक जयसवाल ने सांठगांठ कर सरकारी जमीन पर कब्जा करने का खेल खेला है उसे उजागर किया जाएगा।भाजपा 15 साल के सत्ता में रही है उस दौरान भाजपा के नेता भूमाफिया की भूमिका में थे सरकारी जमीनों पर कब्जा करना बेसहारा असहाय लोगों की जमीन पर कब्जा करना इनका मूल धंधा था। शिकायत करने दरबार सिंह ठाकुर,नसरुद्दीन भिनसार, नीतीश शर्मा दाऊ लाल साहू पंकज सिंह ठाकुर राजीव श्रीवास हितेश गायकवाड संतोष ठाकुर कुलदीप वासुदेव शिवेंद्र सोनकर मोनू श्रीवास प्रताप साहू शशांक ठाकुर दिनेश पोताई वीरू साहू बेनुधर सेनापति वार्ड के नागरिक उपस्थित थे।