माहेश्वरी वंशोत्पत्ति दिवस महेश नवमीं के उपलक्ष्य में माहेश्वरी युवा मंडल द्वारा भोजन वितरण
June 19, 2021माहेश्वरी सभा, माहेश्वरी महिला समिति एवं माहेश्वरी युवा मंडल, गोपाल मंदिर, रायपुर द्वारा माहेश्वरी वंशोत्पत्ति दिवस महेश नवमीं के उपलक्ष्य में दिनांक 13.06.2021 से दिनांक 19.06.2021 तक महेश सफ्ताह के रूप में मनाई गई। इसकी शुरुआत दिनांक 13.06.2021 दिन रविवार को रक्त संग्रहण शिविर से हुई। जिसमें समाजजनों द्वारा थैलीसीमिया से ग्रसित बच्चों के लिए 29 यूनिट रक्त उपलब्ध करवाया गया।
इसी क्रम में युवा मंडल द्वारा ऑनलाइन फैमिली गेम का आयोजन किया गया। जिसमें समाज के हर वर्ग के लोगों ने बढ-चढ़ के हिस्सा लिया और खूब एन्जॉय किया क्योंकि आज के मौजूदा समय में हम कहीं आ जा नहीं सकते एवं एक जगह एकत्र भी नहीं हो सकते, इसीलिए सभी ने अपने अपने घरों में ही रहकर इस खेल का आनंद उठाया। इसी क्रम में युवा मंडल द्वारा डुंडा स्थित माहेश्वरी भवन में वृक्षारोपण भी किया गया।
आज दिनांक 19.06.2021 की शुरूआत जी. ई. रोड स्थित महेश भवन, रायपुर में श्री महेश भगवान की पूजा, दुग्धाभिषेक एवं विधि विधान के साथ श्री गोपाल जी बजाज द्वारा कोविड नियमों का पालन करते हुए की गई।
तत्पश्चात युवा मंडल द्वारा शहर में भंडारे का आयोजन दाल-भात केंद्र, डी. के. एस. हॉस्पिटल, एम्स हॉस्पिटल एवं मेकाहारा के पास मंगल भवन में किया गया। सभी जगहों पर सरकार द्वारा निर्देशित कोविड-19 नियमों का पालन सभी सदस्यों द्वारा किया गया।
इस अवसर पर माहेश्वरी सभा के अध्यक्ष श्री संपत जी काबरा, माहेश्वरी सभा के सचिव श्री कमल किशोर जी राठी, युवा मंडल के पूर्व अध्यक्षों श्री शैलेन्द्र जी करवा, श्री सुनील जी मोहता, श्री राजेश जी मूंधड़ा, श्री हरीश जी बजाज, श्री प्रसन्न प्रेमकिशोर जी गट्टानी, श्री आशीष जी राठी, श्री संजय हरनारायण जी मोहता, युवा मंडल के अध्यक्ष श्री कृष्णा जी लाखोटिया, सचिव श्री अंशुल जी लाखोटिया, श्री राहुल जी केला, श्री आशीष जी बागड़ी, श्री बंटी जी राठी, श्री प्रतीक जी लड्ढा, श्री शेखर जी बागड़ी, श्री वरुण जी माहेश्वरी, श्री मितेश जी तापड़िया, श्री सुमित जी मूंधड़ा, श्री मनीष जी मोहता, श्री जयंत जी मोहता, संयम लड्ढा, श्री दीपक जी राठी एवं समस्त युवा मंडल उपस्थित था।
विशेष अनुरोध: माहेश्वरी युवा मंडल सभी प्रदेश वासियों से करबद्ध अनुरोध करता है कि सरकार द्वारा निर्धारित नियमों का पालन करें, मास्क का उपयोग करें, सैनिटाइजर का उपयोग करें एवं दो गज की दूरी बनाये रखें।
उपरोक्त विज्ञप्ति माहेश्वरी युवा मंडल के प्रचार प्रसार प्रभारी निलेश जाजू द्वारा दी गई।