छग जनपद पंचायत अध्यक्ष संघ ने पीएल पुनिया से मुलाकात कर वित्तीय अधिकार देने की मांग किये ।

छग जनपद पंचायत अध्यक्ष संघ ने पीएल पुनिया से मुलाकात कर वित्तीय अधिकार देने की मांग किये ।

June 16, 2021 0 By Central News Service

रायपुर —
छग जनपद पंचायत अध्यक्ष संघ के प्रतिनिधि मंडल ने छग के कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया से सौजन्य मुलाकात कर अपनी अपनी व्यथा बताये ।

बतादे कि कांग्रेस पार्टी के मेनोफेस्टो 2018 के विधानसभा चुनाव में घोषणा पत्र लिया गया था, कि जनपद पंचायत अध्यक्ष व सीईओ, नगर पंचायत अध्यक्ष व सीएमओ, नगर पालिका अध्यक्ष व सीएमओ के संयुक्त वित्तीय अधिकार जाना था,

जिसमे केवल नगरीय निकाय को ही अधिकार मिला है, और त्रिपंचायती राज जनपद अध्यक्ष व सीईओ, जिला पंचायत अध्यक्ष सीईओ को संयुक्त हस्ताक्षर का अधिकार नही मिला।
पूर्व में भी संयुक्त हस्तक्षर अधिकार के लिए संबंधित विभागी मंत्री टी. एस. बाबा से मुलाकात किये, पर कोई ठोस पहल नही निकला है,
लेकिन ढाई साल सरकार के बीत जाने के बाद भी इस पर अमल नही हुई जिनके चलते छग जनपद पंचायत अध्यक्ष संघ के प्रतिनिधि खिलेश देवांगन के नेतृत्व में राजधानी रायपुर के होटल बेबिलान में कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी से मुलाकात कर ज्ञापन भी सौंपा। ज्ञापन में प्रदेश के सभी जनपद पंचायत अध्यक्ष को वित्तीय अधिकार के अंतर्गत सीईओ और जनपद अध्यक्ष के संयुक्त हस्ताक्षर से राशि आहरण किया जा सके ।

पीएल पुनिया को ज्ञापन सौंपने गए प्रतिनिधि मंडल में प्रमुख रूप से आरंग जनपद पंचायत अध्यक्ष खिलेश देवांगन के नेतृत्व में धरसींवा जनपद पंचायत अध्यक्ष उतरा कमल भारती , महासमुंद जनपद अध्यक्ष जयंत साहू ,सिमगा जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि बसन्त आडिल, भाटापारा जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि-केतुमन साहू, प्रमुख रूप से शामिल हुए ।