रोजगार सहायक के फर्जीवाड़े के खिलाफ मजदूरों ने की ग्राम पंचायत का घेराव
June 16, 2021
जीजामगांव….. ग्राम पंचायत जरवायडीह के आश्रित ग्राम खपरी के मजदूरों ने आज दिनांक 16 जुन दिन बुधवार को ग्राम पंचायत को घेराव करते हुए रोजगार सहायक को हटाने की मांग किये। ग्राम पंचायत जरवायडीह में आज बैठक जारी था जिसके चलते खपरी के ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत में हल्ला बोल कर रोजगार सहायक की शिकायत की।
गमजदूरों ने बताया कि रोजगार सहायक प्रीतम सिंगारे के द्वारा अपनी पत्नी श्रीमती केणुका कंवर के नाम से हमेशा मास्टर रोल में फर्जी हाजिरी भरा जाता है। साथ ही साथ वर्तमान में वार्ड क्रमांक 14 में चले कार्य पर 70 लोगों का हाजरी भरा गया है जिसमें 35 लोगों की सही काम पाया गया तथा 35 लोगों की फर्जी हाजिरी मस्टररोल में भरा गया।
ग्रामीणों ने कहा कि कई बार रोजगार सहायक अपनी मनमानी दिखाते हुए कई लोगों की फर्जी हाजिरी भरा जाता है जोकि वह कभी भी मनरेगा में काम करते हुए नहीं देखा गया है। मजदूरों ने आगे बताया की रोजगार सहायक के इस मनमानी को देखते हुए आज हमने हमारे ग्राम पंचायत जरवायडीह के सरपंच एवं पंचों को रोजगार सहायक के खिलाफ जांच व अपराधिक प्रकरन दर्ज कर कारवाही की मांग किये है। ग्रामीणों ने आगे कहाकि अगर रोजगार सहायक के उपर त्वरित कार्य वाही नहीं किया गया तो वे उक्त मामले को लेकर जनपद पंचायत, जिला पंचायत तथा कलेक्ट्रेट परिसर पर धरना प्रदर्शन करेंगे। आक्रोशित ग्रामीणों ने पंचायत में तालाबंदी करने की कोशिश की तथा उन्होंने कहा कि हमें यहां रोजगार सहायक नहीं चाहिए। आक्रोशित मजदुर में कमलेश यादव, गणेशराम बघेल, मुकेश मनहरे, तेजराम बघेल, सुरेश यादव, दिन कुमार बघेल, विद्या पंच वार्ड क्रमांक 13, लताबाई पंच वार्ड क्रमांक 10, नूतन बाई पंच वार्ड क्रमांक 11, सोनू कुमार, लता, अश्वनी प्रमिला, नीरा, हेमंत, चंद्रकला, रुकमणी, प्रेमबाई, देवकीबाई, गीता, गायत्री, मधुबाई, किरण ,तीजा राधिका, चमेली, माधुरी ,उमाबाई, रामबाई, दीनाबाई सहित बड़ी संख्या में मजदूर उपस्थित थे।