छत्तीसगढ़ में दवा, दारू और अनाज के बाद अब शिक्षा की भी कालाबजारी – प्रदीप साहू
June 15, 2021छत्तीसगढ़ियों के भविष्य को बर्बाद करने की साजिश – प्रदीप
ISBM विश्वविद्यालय को सफेदपोश अपराधियों का संरक्षण – प्रदीप
फर्जी डिग्री बांटने वाले ISBM विश्वविद्यालय का जोगी युवा मोर्चा ने किया घेराव
ISBM विश्वविद्यालय प्रबंधक पर हो 420 का मामला दर्ज
ISBM विश्विद्यालय के विरुद्ध आँखों मे काली पट्टी बांधकर और हाथों में तराजू लेकर जोगी युवा मोर्चा ने किया अनोखा प्रर्दशन।
रायपुर, छत्तीसगढ़, दिनांक 15 /06/2021। अजीत जोगी युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप साहू के नेतृत्व में आज बड़ी संख्या में युवा जोगी कांग्रेसी फर्जी डिग्री बांटने वाले ISBM विश्वविद्यालय के सिटी ऑफिस सिविल लाइन का घेराव किया गया
जोगी युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप साहू ने कहा छत्तीसगढ़ में दवा, दारू और अनाज के बाद अब शिक्षा की भी कालाबजारी हो रही है जहाँ फर्जी डिग्री के व्यापार के माध्यम छत्तीसगढ़ियों के भविष्य को बर्बाद करने की साजिश की जा रही है। ज्ञात हो कि ISBM विश्वविद्यालय के द्वारा जेल में बंद उम्र कैद सजा काट रहे बलराम साहू पिता चेतन साहू जोकि आजीवन कारावास की सजा काट रहे हैं 2001 से लेकर 2019 तक व सजा काटते हैं और 2018 में ISBM यूनिवर्सिटी द्वारा बलराम साहू को डीसीए रेगुलर कोर्स की मार्कशीट बना कर दी जाती है। अब सवाल यह पैदा होता है कि जब अजीवन सजा काट रहे कि बलराम साहू जोकि जेल में रहते हैं और जेल प्रशासन यह लिखकर भी देते हैं कि जेल प्रशासन के द्वारा किसी भी प्रकार से बलराम साहू को परमिशन नहीं दिया गया है और जबकि उसकी रिहाई आदेश 2019 में आता है वह 2019 को जेल से रिहा होते हैं और विश्वविद्यालय के द्वारा पैसे का लेनदेन कर 2018 में ही रेगुलर डी सी ए का मार्कशीट बनाकर बना कर दे दी जाती है
प्रदीप साहू ने कहा जोगी युवा कांग्रेसियों के द्वारा विश्वविद्यालय प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए अंधेर नगरी चौपट राजा के नारों के साथ ISBM के सिटी ऑफिस के सामने हाथ में तराजू और आंख में काली पट्टी बांधकर एक तरफ पैसा और एक डिग्री को तौल कर कर यह बताते नजर आए कि पैसे के दम पर कैसे यह डिग्री बांटने वाले लोग मोटी रकम की वसूली कर फर्जी लोगों को फर्जी मार्कशीट दी जा रही है
जोगी युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष अजय देवांगन ने कहा कि 48 घंटे के अंदर विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ सरकार कड़ी कार्यवाही नहीं करती तो अजीत जोगी युवा मोर्चा 48 घंटे बाद सिविल लाइन थाना पहुंचकर विश्वविद्यालय प्रबंधन के खिलाफ 420 का मामला दर्ज कराएगी
जोगी छात्र संगठन की रायपुर जिला अध्यक्ष अविनाश साहू ने कहा कि ऐसे विश्वविद्यालय जो कि फर्जी डिग्री बनाने का गोरखधंधा कर रहे हैं सरकार ऐसे विश्वविद्यालय की मान्यता को तत्काल प्रभाव से रद्द कर देना चाहिए जो छत्तीसगढ़ के छात्र छात्राओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं ऐसे विश्वविद्यालय प्रबंधन को तो जेल जाना चाहिए शासन से मांग करता हूं कि ऐसे विश्वविद्यालय की तत्काल मान्यता रद्द की जाए
आज के कार्यक्रम में प्रमुख रुप से अजय देवांगन ,विवेक बंजारे ,अविनाश साहू, सन्नी होरा, मांशु निहाल योगेंद्र देवांगन हरीश रात्रि, संजू धीवर, राज किशोर साहू ,युवराज कुर्रे ,अजय सेन, प्रशांत पटेल , दुर्गेश साहू टिकेन्र्द सिन्हा ,कुलेश्वर निषाद, पुनीत साहू , अमन बघेल, शोभा मंडल ,लक्ष्मी कुर्रे ,पोषण साहू, प्रीति सोनी ,वीणा ,देवेंद्र ,जीत लहरी, मोनू बंजारे ,गोल्डी