
भूपेश सरकार के ढाई साल पूरे होने पर भाजयुमो ने उठाया घोषणा पत्र मे किये गये वादे का मुद्दा
June 15, 2021
जीजामगांव– प्रदेश मे कांग्रेस की सरकार को आज ढाई साल पूरे हो गये लेकिन सरकार अपने किये गये वादे से मुकर रही है । भूपेश सरकार ने जनता से विश्वासघात किया है । जनता पहले कहती थी “वक्त है बदलाव का और अब कह रही है वक्त है पछताव का!” उक्त बाते सिर्री मंडल के भाजयुमो कार्यकारिणी सदस्य पूर्णेश्वर साहू चटौद ने कोंग्रेस सरकार की ढाई साल पूर्ण होने पर उनकी विफलताये गिनाई है ।श्री साहू ने आगे कहाकि पूर्ण शराबबंदी भूपेश सरकार ने पूर्ण शराबबंदी करने का वादा किया था लेकिन आज उसके विपरीत सरकार ने शराब की होम डिलीवरी चलू कर दी । बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता 2500 रुपये मिला क्या ?, किसी भी बुजुर्गों को पेंशन के रूप मे 1500 मिले क्या ? शिक्षक भर्ती मे चयनित युवाओं को नियुक्ति पत्र मिला क्या ? धान का दाना दाना खरीदा गया क्या ? खेतों का रकबा क्यो घटाया ?बिजली बिल हाफ हुआ क्या ? जमीन का पट्टा मिला क्या , लोगो को नौकरी मिली क्या ?आये दिन हत्याएं, लूट, मारपीट,बलात्कार जैसे घटनाओ का बढ़ना , एवं इनके आरोपियों को राजनैतिक संरक्षण देना। भूपेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना गौठान एवं नरवा गरवा घुरवा बारी योजनाओ मे खर्च हुए हजारो ,करोड़ों रुपयों का हिसाब ,तथ्यपरक आप सभी जानते है कि गौठानो की क्या स्थिति है ।