महेश नवमीं एवं विश्व रक्तदाता दिवस के उपलक्ष्य में रक्त संग्रहण शिविर

महेश नवमीं एवं विश्व रक्तदाता दिवस के उपलक्ष्य में रक्त संग्रहण शिविर

June 13, 2021 0 By Central News Service

माहेश्वरी युवा मंडल द्वारा दिनांक 13.06.2021 को माहेश्वरी समाज की उत्पत्ति दिवस महेश नवमीं के उपलक्ष्य में महेश सप्ताह रक्तदान शिविर से शुरू किया गया। सिटी ब्लड बैंक विवेकानंद आश्रम, रायपुर में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन प्रातः 8.30 से दोपहर 2.30 बजे तक थैलीसीमिया से ग्रसित मरीज़ों के लिए किया गया। प्रतिवर्ष 150 यूनिट ब्लड इन मरीज़ों के लिए मंडल द्वारा उपलब्ध कराया जाता है।

आज हम कोरोना, कोविड-19 जैसी महामारी के चलते पूरा देश लॉकडाउन की स्थिति में है, और सभी लोग अपने घरों में सुरक्षित तो हैं, किंतु एक ओर डर भी बना हुआ है। इस लॉकडाउन के कारण हर शहर में ब्लड की बहुत ज्यादा कमी भी आई क्योकि लोग डर और सहम गये जिससे रक्तदाताओं में बड़ी भारी कमी आई। सबसे ज्यादा रक्त की जरूरत थैलीसीमिया से ग्रसित बच्चों को पड़ती है। इसी क्रम में सामाजिक कार्यो की अग्रणी संस्था माहेश्वरी युवा मंडल, रायपुर द्वारा पूरे लॉकडाउन के दौरान भी थैलीसीमिया ग्रसित बच्चों एवं जरूरतमन्दो को रक्त की उपलब्धता हमारे शहर के सिटी ब्लड बैंक, विवेकानंद आश्रम, रायपुर के सौजन्य से कराया गया।

महेश नवमी के उपलक्ष्य में भी यह कार्य सरकार द्वारा निर्देशित नियमों का पालन करते हुए किया जा रहा है।

आज के इस रक्त संग्रहण शिविर में कुल 29 यूनिट ब्लड का संकलन हुआ है। पुरुषों एवं युवाओं के साथ साथ महिलाओं ने भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। मंडल के सचिव अंशुल लाखोटिया जी ने बताया कि यह आयोजन प्रतिवर्ष सिटी ब्लड बैंक, विवेकानंद आश्रम, रायपुर में की जाती है। मंडल अध्यक्ष कृष्णा लाखोटिया जी ने बताया कि मंडल द्वारा विगत 14 वर्षों से यह कार्य किया जा रहा है।
कार्यक्रम को सफल बनाने में सिटी ब्लड बैंक से डॉ. मनोज लांजेवार जी, थैलीसीमिया सोसाइटी के अध्यक्ष आशीष अहलूवालिया जी एवं उनकी टीम और माहेश्वरी सभा के अध्यक्ष संपत जी काबरा, सभा के सचिव कमल किशोर जी राठी, डॉ श्री रवि जी राठी एवं पदाधिकारी गण, माहेश्वरी महिला मंडल की अध्यक्षा श्रीमती संगीता जी चांडक, श्रीमती सुमन राठी, कु आयुषी राठी एवं कु. पायल करवा, माहेश्वरी युवा मंडल के पूर्व अध्यक्षों, युवा मंडल के अध्यक्ष श्री कृष्णा जी लाखोटिया, सचिव श्री अंशुल जी लाखोटिया, मितेश जी तापड़िया, श्री वरुण जी माहेश्वरी, शेखर जी बागड़ी, संयोजक भाई अजय सारडा, भाई चंद्रकांत राठी एवं भाई निलेश जाजू थे। मंडल के सभी सदस्यो के सहयोग से कार्यक्रम सफल हुआ।

तत्पश्चात संध्या 4.30 बजे से 6.00 बजे तक ऑनलाइन फैमिली गेम का आयोजन व्हाट्सएप पे किया गया। इसमें पाँच अलग अलग गेम खिलाये गए। जिसमें हर वर्ग के लोगों ने हिस्सा लिया। माहेश्वरी युवा मंडल के सचिव अंशुल जी लाखोटिया ने बताया इस ऑनलाइन गेम में प्रथम श्रीमती नीतू जी भूतड़ा, द्वितीय श्रीधर जी भट्टर एवं तृतीय श्रीमती राखी जी बागड़ी रहीं। इस कार्यक्रम के संयोजक भाई श्री प्रतीक जी लढ्ढा, भाई अजय जी सारडा एवं भाई संयम जी लढ्ढा थे।