महासमुंद राम वनगमन पर्यटन परिपथ,जिले की सीमा में गुरूवार 17 दिसम्बर को आएगी पर्यटन रथयात्रा जिले के 23 गाॅवों से निकलेगी, जगह-जगह पुष्प वर्षा से होगा स्वागत

महासमुंद राम वनगमन पर्यटन परिपथ,जिले की सीमा में गुरूवार 17 दिसम्बर को आएगी पर्यटन रथयात्रा जिले के 23 गाॅवों से निकलेगी, जगह-जगह पुष्प वर्षा से होगा स्वागत

December 16, 2020 0 By Central News Service


कलेक्टर गोयल ने की राम वनगमन पर्यटन परिपथ पर्यटन रथयात्रा के लिए विभागीय अधिकारियों को सौंपी जिम्मेदारी
राम वनगमन पर्यटन परिपथ – पर्यटन रथयात्रा व विराट बाईक रैली का आयोजन आज

महासमुंद 16 दिसम्बर 2020/ छत्तीसगढ़ प्रदेश में भगवान श्री राम जिस-जिस क्षेत्रों से गुजरें उन पथों को चिन्हांकित कर राम वनगमन परिपथ पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा। यह काम टूरिज्म सर्किट विकास योजना के तहत् किया जाएगा। इसके लिए प्रदेश में 14 दिसम्बर से 17 दिसम्बर तक राम वनगमन पथ पर बाईक रैली और पर्यटन रथयात्रा निकाली जाएगी। यह यात्रा 19 जिलों से होकर 1575 किलोमीटर की यात्रा करते हुए रायपुर जिले के चंदखुरी में समाप्त होगी। राम वनगमन पर्यटन परिपथ – पर्यटन रथयात्रा व विराट बाईक रैली के सफल आयोजन के लिए कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी हैं।
इनमें महासमुंद जिले के सीमावर्ती ग्राम मुड़ियाडीह (औराई) पर बलौदाबाजार से पर्यटन रथयात्रा का स्वागत एवं स्वागत उपरांत जिले में हरी झण्डी दिखाकर बाईक रैली का शुभारम्भ प्रातः 11ः00 बजे जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में किया जाएगा। इसके लिए स्वागत द्वार, रामायण पाठ, माईक टेंट, पुष्प व्यवस्था, मानव श्रृंखला, पेयजल व्यवस्था के लिए ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत, उद्यानिकी तथा महिला एवं बाल विकास विभाग के देख-रेख में किया जाएगा। इसी तरह एम्बुलेंस की व्यवस्था स्वास्थ्य विभाग की होगी। मिट्टी का कलश रथ में सौंपनें की जिम्मेदारी कृषि विभाग, हरी झण्डी की व्यवस्था और बाईकर्स का चयन, लाईनअप करने की व्यवस्था जिला खेल अधिकारी करेंगे। राम वनगमन पथ हेतु तैयार टी-शर्ट एवं कैप का वितरण डी.पी.एम. एवं खेल अधिकारी करेंगे। चुहरी में 11ः10 बजे, अमलोर में 11ः15 बजे, मरौद में 11ः20 बजे एवं खमतराई में 11ः25 बजे पर्यटन रथ एवं बाईक रैली का स्वागत, पुष्प वर्षा, रामायण पाठ, मानव श्रृंखला का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए स्वागत द्वार, रामायण पाठ, माईक टेंट, पुष्प व्यवस्था, मानव श्रृंखला, पेयजल व्यवस्था के लिए ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत, उद्यानिकी तथा महिला एवं बाल विकास विभाग करेंगे। मिट्टी का कलश रथ में सौंपने की जिम्मेदारी कृषि विभाग की रहेगी।
इसी तरह सिरपुर लक्ष्मण मंदिर के मुख्य द्वार के पास 11ः30 बजे पर्यटन रथ एवं बाईक रैली का स्वागत, पुष्प वर्षा, मानव श्रृंखला का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए स्वागत द्वार, पुष्प व्यवस्था, मानव  श्रृंखला, पेयजल व्यवस्था ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत, उद्यानिकी तथा महिला एवं बाल विकास विभाग करेंगे, मिट्टी का कलश रथ में सौंपने की जिम्मेदारी कृषि विभाग की रहेगी एवं बाईक रैली के प्रतिभागियों के वाहन पार्किंग की व्यवस्था पुलिस यातायात विभाग करेंगे। लक्ष्मण मंदिर परिसर में प्रतिभागियों की समूह फोटोग्राफी एवं वृक्ष सुरक्षा का संकल्प 11ः35 बजे समूह फोटोग्राफी के लिए बैठक, बैनर की व्यवस्था एवं हैण्ड माईक व्यवस्था जिला खेल अधिकारी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद एवं नायब तहसीलदार की जिम्मेदारी होगी। इसी प्रकार समूह फोटोग्राफी हेतु फोटोग्राफर व्यवस्था जिला जनसम्पर्क अधिकारी करेंगे एवं वृक्ष सुरक्षा का संकल्प वन विभाग द्वारा कराया जाएगा। 11ः45 बजे प्रतिभागियों को स्वल्पाहार वितरण जिला आबकारी विभाग तथा महिला एवं बाल विकास विभाग करेंगे। 11ः50 बजे सिरपुर से बाईकर्स को पुनः रैली के लिए तैयार करने की व्यवस्था नायब तहसीलदार, पुलिस एवं जिला खेल अधिकारी करेंगे। दोपहर 12ः00 बजे फुसेराडीह में पर्यटन रथ एवं बाईक रैली का स्वागत, पुष्प वर्षा, रामायण पाठ एवं मानव श्रृंखला का आयोजन किया जाएगा।
जिसमें स्वागत द्वार, पुष्प व्यवस्था, मानव श्रृंखला, पेयजल व्यवस्था ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत, उद्यानिकी तथा महिला एवं बाल विकास विभाग करेंगे, मिट्टी का कलश रथ में सौंपने की जिम्मेदारी कृषि विभाग की रहेगी। 12ः05 बजे अचानकपुर मोड़, 12ः10 बजे छपोराडीह बाजार के पास, 12ः15 बजे जलकी मुख्य द्वार के पास, 12ः20 बजे को बांसकुड़ा मोड़, 12ः25 बजे कुहरी सिरपुर मोड़, 12ः30 बजे कोडार चैंक, 12ः33 बजे मालीडीह पिरदा मोड़, 12ः35 बजे एन.एच.-53 रायपुर के ओर बायीं ओर, 12ः40 बजे तुमगाॅव मोड़ ओवर ब्रिज के पास, 12ः45 बजे अमावश मोड़, 12ः48 बजे कांपा चैक खट्टीडीह मोड़, 12ः50 बजे परसवानी मोड़, 12ः53 बजे बिरकोनी चण्डी मंदिर द्वार पर एवं 12ः55 बजे घोड़ारी मुढ़ेना मोड़ पर पर्यटन रथ एवं बाईक रैली का स्वागत एवं उनके लिए आवश्यक व्यवस्था संबंधित ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत, उद्यानिकी अधिकारी तथा महिला एवं बाल विकास अधिकारी की होगी।
दोपहर 01ः00 बजे पर्यटन रथ को निसदा मोड़ पर पर्यटन रथ को रायपुर जिले को सौंपा जाएगा तथा जिले में बाईक रैली का समापन किया जाएगा। इसके लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, तहसीलदार एवं जिला खेल अधिकारी को जिम्मेदारी सौंपी गई है। जिले में बाईक रैली, रथयात्रा के दौरान कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के संबंध में जारी दिशा-निर्देशों का पालन सभी प्रतिभागियों एवं नागरिकों को पालन करना आवश्यक होगा। इन सभी कार्यक्रम स्थलों एवं रूट पर सभी ग्राम स्तरीय अधिकारी, कर्मचारियों से समन्वय कर आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी जिला शिक्षा अधिकारी की होगी। इसके अलावा सम्पूर्ण कार्यक्रम की समन्वय की जिम्मेदारी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व महासमुंद करेंगे।
जिले में यह रैली 23 गाॅव होते हुए लगभग 55 किलोमीटर का सफर तय करेगी। रैली में जिले में स्वागत स्थल से 100 बाईकर्स शुरू से आखिरी निसदा मोड़ तक चलेंगे। इसमें कुछ स्वयं सेवी, एन.सी.सी, बाईकर्स के अलावा वन और शिक्षा विभाग के कर्मचारी भी रहेंगे। चिन्हांकित 10 स्थानों पर रामपाठ किया जाएगा। गाॅव की मिट्टी भी साथ में रखी जाएगी। यह मिट्टी जिला रायपुर चंदखुरी में बन रहें कौशिल्या मंदिर के बगीचें में डाली जाएगी।
उल्लेखनीय है कि राम वनगमन पर्यटन परिपथ पर्यटन रथयात्रा और विराट बाईक रैली छत्तीसगढ़ के उत्तर दिशा जिला कोरिया से सीतामढ़ी हरचैंका और दक्षिण दिशा में जिला सुकमा के रामाराम से बाईक रैली और पर्यटन रथयात्रा सोमवार 14 दिसम्बर को शुरू हुई है। यह यात्रा 19 जिलों से होकर लगभग 1575 किलोमीटर की यात्रा करते हुए रायपुर जिले के चंदखुरी में समाप्त होगी।