प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छत्तीसगढ़ सहित 10 राज्यों के कलेक्टर से कोरोना की वर्तमान स्थिति पर चर्चा करेंगे
May 13, 2021नई दिल्ली 13 मई 2021। देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर के कारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कलेक्टरों से बातचीत करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उन जिलों के जिलाधिकारियों से बातचीत करने का फैसला किया है, जो कोविड-19 महामारी से ज्यादा प्रभावित हैं। इन जिलों के डीएम से पीएम 20 मई से बात करने की शुरूआत करेंगे। देश के अलग-अलग राज्यों को कोरोना केस के आधार पर इनके जिलों को समूहों में बांटा गया है। पीएम मोदी इन समूहों से अलग-अलग दिन बात करेंगे। इसकी शुरुआत 20 मई को 10 राज्यों के 54 जिलों के डीएम के साथ बातचीत से होगी। जानकारी के मुताबिक पहले दौर की मीटिंग में उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, राजस्थान, महाराष्ट्र, झारखंड, पुडुचेरी, ओडिशा, केरल और हरियाणा के कलेक्टर शामिल होंगे। कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र से इस मीटिंग में सबसे ज्यादा जिलाधिकारी शामिल होंगे।