बैठक में 18 से 44 वर्ष के लोगो को टिकाकरण हेतु प्रोत्साहित करने का निर्णय लिया गया।

बैठक में 18 से 44 वर्ष के लोगो को टिकाकरण हेतु प्रोत्साहित करने का निर्णय लिया गया।

May 11, 2021 0 By Central News Service

मड़ेली में कोविड-19 के प्रति जागरूकता के लिए हुआ बैठक


जीजामगांव– कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर के निर्देशानुसार लोगों में व्याप्त भ्रान्तियों को दुर कर जागरूकता लाने तथा इसे लेकर सकारात्मक जनमत तैयार करने के उद्देश्य से ग्राम पंचायत मड़ेली में सरपंच लक्ष्मी नारायण साहू एवं सचिव महेश कुर्रे द्वारा पंचायत पदाधिकारीयों, पटवारी, मितानिनो, आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता, कोटवार एवं ग्रामीणों मिलकर बैठक हुआ | इस अवसर पर सचिव एवं सरपंच के द्वारा जानकारी दिया गया की मास्क अवश्य लगाए व दो गज की दुरी बनाकर रखे| उन्होंने कहा की व्हाट्सप्प द्वारा कोई अफवाह वाली बात आता है तो, उस अफवाह में ना आए | इस बैठक में कोविड-19 से बचाव, रोकथाम एवं उपचार, कोरोना वायरस के लक्षण, संक्रमण को रोकने के उपाय, मास्क लगाने का तरीका, कोरोना से बचाव के महत्वपूर्ण सूत्र, 18 से 44 वर्ष को टीकाकरण के लिए लोगों को प्रोत्साहित करने , आदि के बारे में जानकारी दिया गया |