मुख्यमंत्री भुपेश बघेल द्वारा मितानिनों को देवी का दर्जा और समस्या के घड़ी में जूझ रही आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए शाबासी जैसा शब्द भी मुह पर नही।

मुख्यमंत्री भुपेश बघेल द्वारा मितानिनों को देवी का दर्जा और समस्या के घड़ी में जूझ रही आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए शाबासी जैसा शब्द भी मुह पर नही।

May 5, 2021 0 By Central News Service

छत्तीसगढ़ आंगनबाड़ी सहायिका संघ की प्रांताध्यक्ष ने किया प्रदेश के मुखिया पर तीखा वार।

शायद हमारे मुखिया जी को ये भी पता नही है की आंगनबाड़ी के वजह से ही आप की हर योजना सफल होती है, अगर हम लोग काम नही करते है तो हर डियूटी से हम लोग को मुक्त्त कर दो, सिर्फ आंगनबाड़ी सचालन हम करेंगे ,आप का इस तरह ब्यवहार बहुत कष्ट प्रद है माँ मौसी वाली बात आ गई यहाँ पर ,माननीय मुख्य मंत्री जी आप से ऐसी उम्मीद नही थी ,आज इस कोविड 19 की डियूटी करते हुए हमारी कार्यकर्ता सहायिका बहनों का घर भी उजड़ गया, किसी का पति ,तो कोई स्वय ,किसी का बेटा ,तो किसी का पूरा घर ,उसके बाद भी शाबाशी के शब्द नहीँ, यह हम सब के लिए दुभार्ग्य की बात है ,।