कोरोना काल में मदद के लिए आगे आए बंजरग दल, रक्त के लिए भटक रहे मरीज के परिजनों को तत्काल रक्त मुहैय्या करा, दिया नया जीवनदान
May 4, 2021संपादक मनोज गोस्वामी CNS NEWS
महासमुंद 04 मई 2021- बंजरग दल ने आज फिर साबित कर दिखाया कि ,हम देश के सभी लोगों का निस्वार्थ सेवा भाव करेंगे। जहां आज पुरा देश महामारी के संकट झेल रहे है , वही एक ओर वायरस का डर का माहौल बना हुआ है। वहीं कोरोना के संकट काल में लोग अपने घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं। कोरोना का दूसरी लहर आने के बाद प्रदेश के अनेक जिलों में फिर से लॉकडाउन कर दिया गया है। वहीं दूसरी ओर समाज सेवी युवाओं द्वारा जरूरत मंद लोगो को रक्त की कमी होने नहीं दे रही है ,आज देर शाम महासमुंद स्थित आदित्य हॉस्पिटल में भर्ती मरीज मीना साहू सरायपाली निवासी को डॉक्टरों के जांच में रक्त की कमी बताई।जिसको तत्काल रक्त उपलब्ध कराने को कही। मीना के परिवार जनों ने रक्त की खोज में निकल गए, जिसको कही पर आशा की किरण नज़र नहीं आई। जिसकी जानकारी किसी अन्य व्यक्ति से बजरंग दल को लगी तो बजरंग दल फरिस्ता बनकर सामने आऐ। उन्होंने ने तत्काल बजरंग दल के सदस्य और समाजसेवी कार्यकर्ताओं द्वारा उसे आज शाम जिला अस्पताल के ब्लड बैंक के माध्यम से एक यूनिट ब्लड तत्काल मुहैय्या कराया ।
वही बजरंग दल के सदस्यों ने कहा कि हम सभी लोगों का निस्वार्थ सेवा भाव में विश्वास रखते है।