बंगाल में टीएमसी तो असम से भाजपा को बढ़त मिलती हुई, शाम तक होंगे नतीजा
May 2, 2021संपादक मनोज गोस्वामी CNS NEWS
रायपुर 02 मई 2021- चुनाव परिणाम 2021- देश के पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के परिणाम आज शाम तक आने हैं। इससे पहले शुरुआती रूझानों ने स्पष्ट कर दिया है कि किस राज्य में किसकी सरकार बनने जा रही है। चुनावी मतगणना के मिल रहे रुझानों के मुताबिक पश्चिम बंगाल में सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस और भाजपा के बीच कांटे की टक्कर चल रही थी। लेकिन अब वहां बेहद आसानी से टीएमसी सरकार बनाती दिख रही है, जबकि तमिलनाडु में द्रविड़ मुनेत्र कषगम (डीएमके) अपने प्रतिद्वंद्वी और 10 साल से राज्य में शासन कर रही ऑल इंडिया द्रविड़ मुनेत्र कषगम (एआईडीएमके) पर बढ़त बनाए हुए है। वहीं असम में भाजपा के नेतृत्व वाला राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) बढ़त बनाए हुए है, लेकिन कांग्रेस के नेतृत्व वाला गठबंधन भी बहुत पीछे नहीं है। रुझानों के मुताबिक वहां एनडीए 84 सीटों पर जबकि कांग्रेस गठबंधन 41 सीटों पर आगे हैं। केरल की 140 सदस्यीय विधानसभा में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के नेतृत्व वाले वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) को शुरुआती रुझानों में खासी बढ़त मिल गई है।