बड़ी खबर.. रायपुर में और आगे बढ़ सकता है लॉकडाउन, ऐसे ही रही पॉजिटिविटी रेट तो कई जिलों में लग सकता है लॉकडाउन
April 28, 2021छत्तीसगढ़ के रायपुर में बढ़ सकता है लॉकडाउन, यही रही पॉजिटिविटी रेट तो 150 जिलों में लग सकता है लॉकडाउन!
छत्तीसगढ़ के रायपुर में बढ़ सकता है लॉकडाउन, यही रही पॉजिटिविटी रेट तो 150 जिलों में लग सकता है लॉकडाउन!
नई दिल्ली – रायपुर : देश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए बुधवार को बड़ी खबर निकलकर सामने आई है। खबर ये है कि छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर मे कोरोना की रफ्तार यही रही तो लॉकडाउन की अवधि बढ़ाई जा सकती है।
दरअसल केंद्र सरकार देश के उन 150 जिलों में लॉकडाउन लगा सकती है जहां संक्रमण दर 15 फीसद से ज्यादा है।
हालांकि यह फैसला संबंधित राज्यों से विचार-विमर्श करने के बाद ही लिया जाएगा। एक उच्चस्तरीय बैठक में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से लॉकडाउन की सिफारिश की गई, हालांकि मंत्रालय का मानना है कि अभी केस लोड और पॉजिटिविटी रेट को नियंत्रित करना जरूरी है।
69.1 फीसदी मामले सर्वाधिक प्रभावित दस राज्यों के, इनमें छत्तीसगढ़ का रायपुर भी शामिल
बता दें कि महाराष्ट्र, दिल्ली, छत्तीसगढ़, तमिलनाडु सहित देश के आठ राज्यों में संक्रमण के मामले इस समय 69 फीसदी हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, बीते 24 घंटों में देश में कोरोना के जितने मामले सामने आए हैं उनमें से 69.1 फीसदी मामले सर्वाधिक प्रभावित दस राज्यों के हैं।
इन राज्यों में महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, दिल्ली कर्नाटक, केरल, छत्तीसगढ़, बंगाल, तमिलनाडु, गुजरात और राजस्थान हैं। बीते 24 घंटों में 3,285 लोगों की मौत हुई उनमें सर्वाधिक 895 लोग महाराष्ट्र के हैं।