काँग्रेस ने कोरोना मरीज़ों के भोजन बनाने जलाया चूल्हा-गिरीश दुबे
April 17, 2021रायपुर १७ अप्रैल राजधानी रायपुर में लाँकडाउन का ९ वाँ दिन है। जिसको देखते हुए काँग्रेस ने लोगों की मदद के लिए कंट्रोल रूम की स्थापना की है।
दवाइयाँ भोजन सब्ज़ियाँ कच्चा राशन का वितरण लगातार लोगों को किया जा रहाँ है।
इसी क़ड़ी मे आज शहर अध्यक्ष गिरीश दुबे ब्लांक अध्यक्ष सुमीत दास के प्रयास से कोरोना संक्रमित मरीज़ों एवं उनके परिजनों के भोजन के लिए चूल्हा जलाया गया।
शहर प्रवक्ता बंशी कन्नौजे ने बताया की २४ घंटा काँग्रेस भवन में मरीज़ों एवं उनके परिजन सहित अन्य ज़रूरत मंद लोगों को पका भोजन उपलब्ध होगा।जिन लोगों को भोजन की आवश्यकता हो वो काँग्रेस भवन के हेल्प लाईन न. 07714267222 में सम्पर्क कर भोजन प्राप्त कर सकता है।
बंशी कन्नौजे
प्रवक्ता
शहर जिला काँग्रेस कमेटी रायपुर
9300381700