धमतरी पुर्व विधायक सोमप्रकाश गिरि का निधन

धमतरी पुर्व विधायक सोमप्रकाश गिरि का निधन

April 17, 2021 0 By Central News Service


धमतरी 17 अप्रैल 2021– कुरूद के पुर्व विधायक एवं गोस्वामी समाज के वरिष्ठ व्यक्ति सोमप्रकाश गिरि मरौद निवासी का आज 90 वर्ष की आयु में निधन हो गया।
मिली जानकारी के अनुसार पुर्व विधायक सोमप्रकाश गिरि कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे, जिनका उपचार धमतरी के अस्पताल में चल रहा था, जिनको आज डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। गिरि जी के निधन पर क्षेत्र वासियों के साथ गोस्वामी समाज ने शोक व्यक्त किया।