10th की परीक्षा रद्द और 12th की स्थगित करना सही निर्णय – निशा माहेश्वरी

10th की परीक्षा रद्द और 12th की स्थगित करना सही निर्णय – निशा माहेश्वरी

April 14, 2021 0 By Central News Service

देशभर में कोरोना वायरस की दूसरी लहर बहुत तेजी से फैल चुकी है,और संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ रही है। बड़े बड़े राज्यो जैसे महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश,मध्य प्रदेश,कर्नाटक,दिल्ली, छत्तीसगढ़, इसकी चपेट में ज्यादा है ।

कई राज्यों में कोरोना संक्रमण पर काबू पाने के लिए नाइट कर्फ्यू लगाया गया है,तो कही पर लॉक डाउन लगाना पड़ा । फिर भी स्थिति बद से बतर होती जा रही है । सभी लोग इस कोरोना वायरस की दूसरी लहर से डरे और सहमे हुये एक एक दिन काट रहे है, पहले जो वायरस था वो बच्चों को ज्यादा अटेक नही कर रहा था लेकिन इस लहर का वायरस बच्चों को ज्यादा अटेक कर रहा है । ऐसे में सबसे ज्यादा चिंता बच्चों की होती है ।

कुछ ही समय बाद सीबीएसई बोर्ड की दसवीं और बारहवीं परीक्षा होने वाली है । ऐसे मे परीक्षा देने वाले छात्र भी बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर चिंतित है ।परीक्षा लेने को लेकर जो गाइड लाइन बनाई गई थी ,उससे विद्यार्थियों और अभिभावकों एवम शिक्षक गण भी बहुत चिंतित थे , ऐसे ज्यादा संक्रमित माहौल में परीक्षा लेना क्या उचित होगा । सरकार के सामने विभिन्न माध्यमों के जरिए अपनी चिंता जाहिर भी की है। छात्रों और अभिभावकों ने केंद्र सरकार से बोर्ड की दसवीं और बारहवीं कक्षा की परीक्षाओं को स्थगित करने और उनकी तारीख आगे बढ़ाने का अनुरोध किया है।
ऐसी सब विषम परिस्थितियों को देखते हुये आज जो सरकार द्वारा जो निर्णय लिया गया कि सीबीसीएस दसवीं की परीक्षा रद्द किया गया और बारहवीं की परीक्षा को स्थगित किया जाने का सरकार द्वारा सही और उचित निर्णय लिया गया ।